देश दुनिया

गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना के 498 नए केस और 29 लोगों की मौत, कुल 19617 मरीज | 498 new cases of coronavirus and 29 people died in Gujarat in last 24 hours | nation – News in Hindi

गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना के 498 नए केस और 29 लोगों की मौत, कुल 19,617 मरीज

गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 498 नए केस और 29 लोगों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

गुजरात (Gujarat) में बीते 24 घंटे में 498 नए मामले सामने आए हैं और 29 लोगों की मौत हो गई है. जिनमें से 289 नए मामले अहमदाबाद से सामने आए हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,617 पहुंच गई है.

अहमदाबाद. गुजरात (Gujarat) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर थम नहीं रहा है. राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बीते 24 घंटे में राज्य में 498 नए मामले सामने आए हैं और 29 लोगों की मौत हो गई है. जिनमें से 289 नए मामले अहमदाबाद से सामने आए हैं. इसी के साथ गुजरात में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,617 पहुंच गई है. जबकि अब तक 1,219 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

राज्य स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद कुल मृतकों की संख्या 994 हो गई है. अधिकारी ने कहा कि इस अवधि में 289 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिसके साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,967 हो गई है. अधिकारी ने बताया कि शनिवार को 313 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है. राज्य में कुल 13,324 मरीज ठीक हो चुके हैं. अधिकारी ने बताया कि गुजरात में अब तक 2,45,606 टेस्ट किए गए हैं.

गुजरात में महंगा हो सकता है पेट्रोल-डीजल

कोरोना वायरस संक्रमण का कहर झेल रहे गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार लॉकडाउन के कारण राजस्व में हुए नुकसान की भरपाई के लिये पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel) जैसे ईंधनों पर मूल्य वर्धित कर (वैट) बढ़ाने पर विचार कर रही है. गुजरात सरकार अभी पेट्रोल और डीजल की बिक्री पर 21 प्रतिशत कर वसूल करती है. इसमें 17 प्रतिशत वैट और चार प्रतिशत उपकर है. पटेल ने कहा कि गुजरात में वैट की दरें और ईंधनों की कीमतें, दोनों देश में सबसे कम हैं.उन्होंने गांधीनगर में संवाददाताओं से कहा, ‘हमने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के संग्रह में गिरावट के कारण महत्वपूर्ण राजस्व खो दिया है, क्योंकि लॉकडाउन के कारण व्यवसाय बंद थे. हमने लॉकडाउन से प्रभावित लोगों के लिये राहत पैकेज जारी करने में अतिरिक्त व्यय भी किया है.’

ये भी पढ़ें-

संभल कर करें ATM का इस्तेमाल, आपके खाते से ऐसे उड़ाई जा रही रकम, देखें वीडियो

Video: मुर्गे की बांग सुनकर नकल करने लगा पपी, भौंकने की जगह करने लगा ‘कुकड़ू कू’

विस्तारा के 2 पायलट कोरोना वायरस से संक्रमित, संपर्क में आए लोग क्‍वारंटाइन



First published: June 6, 2020, 10:25 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button