अंग्रेजी भाषा की जिला स्तर में दो,तथा विकासखंड स्तर पर दो,अब तक चार वर्चुअल कक्षा ले चुके हैं-दुर्गेश
अंग्रेजी भाषा की जिला स्तर में दो,तथा विकासखंड स्तर पर दो,अब तक चार वर्चुअल कक्षा ले चुके हैं-दुर्गेश सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
“यात्रा-भ्रमण व पर्यटन से प्रकृति से सीधे जुड़कर,विद्यार्थी अनुभव से सीखता है,जिससे नई कल्पनाएं सृजित होती है और विद्यार्थी में उमंग व खुशी का संचार होता है—दुर्गेश कुमार साह
“पढई तुंअर,दुआर” योजनांतर्गत, कवर्धा विकासखंड की आन लाईन वर्चुअल क्लासेस में शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय-महराटोला में कार्यरत शिक्षक दुर्गेश कुमार साहू ने,कक्षा -8वीं के पोयम(कविता)-6,”फ्राम ए रेल्वे कैरिज” का रोचकपूर्ण कक्षा ली,पाठ के कठिन शब्दों के अर्थ,व अंग्रेजी को लिखना-पढना व वाक्यों में प्रयोग बताकर,चित्रों का प्रदर्शन कर,पोयम को गीत के रूप में सस्वर गाकर सारांश से बच्चों को प्रभावित किया
। शिक्षक दुर्गेश कुमार साहू ने बताया कि रेल की यात्रा या किसी भी भ्रमण,व पर्यटन से प्राकृतिक दृश्यों को देखकर,बच्चे का मन प्रफुल्लित व आनंदित होता है तथा नयी कल्पनाओं का सृजन भी स्वत:ही बच्चे के मन-मस्तिष्क पर हो जाता है।बच्चे उस यात्रा के अनुभव से सीखता भी है।यही इस पाठ का मूल सार व उद्देश्य है।उत्साह से लबरेज बच्चों ने कक्षा में प्रसन्नतापूर्वक सहभागी बनें। दुर्गेश कुमार साहू,लाॅकडाऊन के बाद , अंग्रेजी भाषा की जिला स्तर पर कक्षा छठवीं की दो,तथा विकासखंड स्तर पर कक्षा आठवीं की दो कक्षा का आन लाईन कक्षा ले चुके हैं।
विदित हो कि शिक्षक दुर्गेश कुमार साहू,पं.जवाहरलाल नेहरू नवोदय विद्यालय-डोंगरगढ से”अंग्रेजी माध्यम”से सीनियर सेकेण्डरी परीक्षा विज्ञान समूह में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण कर,पंथश्री गृंधमुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में बी.एस.सी.विज्ञान,'”अंग्रेजी माध्यम” से उत्तीर्ण हैं,वे पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से “एम.ए.अंग्रेजी विषय में उत्तीर्ण” योग्यता रखते हैं। दुर्गेश कुमार साहू “एम.एड
.(मास्टर आफ एजुकेशन) की परीक्षा भी शासकीय शिक्षक-शिक्षा महाविद्यालय-रायपुर से नियमित रूप से कक्षा में अध्ययन करते हुए प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है,वर्तमान में वे शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय-महराटोला में”शिक्षक”के पद पर पदस्थ होकर,अध्यापन कार्य कर रहे हैं।आन लाईन वर्चुअल कक्षा के संचालन में जिला नोडल अधिकारी यू.आर.चंद्राकर,एम.आई.एस.प्रशासक सतीश यदु, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एम.एल.पटेला, विकासखंड नोडल अधिकारी अनिल केशरवानी,संकुल प्रभारी मनोज कुमार साहू,का विशेष योगदान रहा।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100