यातायात सुधार हेतु सर्व विभागीय समिति का होगा गठन आवागमन के दौरान जनता की सुरक्षा मुख्य उद्देश्य : वोरा
DURG । शहर में बढ़ रहे यातायात के दबाव को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं जनसुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के उद्देश्य से विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने यातायात विभाग, नगर निगम, सेतु विभाग एवं पीडब्लूडी के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर बेहतर यातायात प्रबंधन हेतु चर्चा की। विधायक वोरा ने कहा कि जिस तरह कोरोना वायरस से बचाव हेतु खुद को घरों में सुरक्षित महसूस करते हैं वैसी ही सुरक्षा की भावना आवागमन के दौरान भी रहे इसके लिए आवश्यक है कि वाहनों की बढ़ौत्तरी को देखते हुए प्रमुख सभी सड़कों में रोड मार्किंग, कैट आई, रेडियम पेंट, जर्जर डिवाईडर का संधारण एवं प्रकाश व्यवस्था कराया जाए। चौक चौराहों के बंद ट्रैफिक सिग्नल को जल्द प्रारंभ करने एवं मुख्य बाजार की पार्किंग की व्यवस्था सुधारने की दिशा में कार्य किया जाए। बढ़ती ट्रेफिक समस्या को देखते हुए हॉस्पिटल, बाजार व रेल्वे स्टेशन में ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी सुनिश्चित की जाए साथ ही एक सर्व विभागीय समिति का गठन कर कार्ययोजना बनाकर काम किया जाए जिससे जनता को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिले तथा जनसुरक्षा के लिए ओव्हरब्रिजो में लगने वाले अधूरे प्रोटेक्टिव वॉल का कार्य प्रारंभ करें। महापौर धीरज बाकलीवाल ने निगम अधिकारियों से लोनिवि व यातायात विभाग के तालमेल से निगम क्षेत्र में बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था की हर माह बैठक लेकर कार्ययोजना बनाकर यातायात सुधार हेतु चर्चा आवश्यक है।
सर्किट हाउस में हुई बैठक के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी राजेश शर्मा, अंशुल पांडेय, यातायात डीएसपी गुरजीत सिंह, लता चौरे, प्रकाश सिंह, रोहित मलेकर, महेश मिश्रा, सेवाराम कलामे ब्रिज विभाग के एसडीओ आरपी शराफ, आई एल देशमुख, निगम के कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, राजीव पोद्दार मौजूद थे।