देश दुनिया

PM मोदी से बोले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री- भारत में आकर खाऊंगा गुजराती खिचड़ी | Next time it will be Gujarati Khichdi says Australian PM Scott Morrison tells PM Modi during virtual summit | nation – News in Hindi

PM मोदी से बोले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री- भारत में आकर खाऊंगा गुजराती खिचड़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार सुबह ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत

ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन (PM Scott Morrison) ने कहा कि कोरोना संकट खत्म हो जाने के बाद जब वह भारत आएंगे तो गुजराती खिचड़ी खाएंगे. इसपर मोदी ने जमकर ठहाके लगाए और उनसे खिचड़ी खिलाने का वादा किया.

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार सुबह ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन (PM Scott Morrison) से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने मॉरिसन को परिवार सहित भारत आने का न्यौता दिया. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना संकट खत्म हो जाने के बाद जब वह भारत आएंगे तो गुजराती खिचड़ी खाएंगे. इसपर मोदी ने जमकर ठहाके लगाए और उनसे खिचड़ी खिलाने का वादा किया.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच यह कॉन्फ्रेंस वर्चुअल समिट का हिस्सा थी. इस दौरान दोनों देशों के नेताओं के बीच हिंद महासागर में समुद्री सहयोग सहित कुल 9 समझौतों पर सहमति बनी. इसके अलावा रणनीतिक सहयोग पर भी अहम समझौता हुआ. पीएम मोदी ने कहा कि बीते कुछ साल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध काफी मजबूत हुए हैं.

गौरतलब है कि पिछले दिनों ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन ने अपने घर पर एशिया के सबसे लोकप्रिय व्‍यंजन-समोसा बनाने की कोशिश की थी. उन्होंने इसकी फोटो ट्वीटर पर भी शेयर की थी और इसे ‘स्‍कोमोसास (ScoMosas)’ कहा था. मॉरिसन ने समोसे के लिए पीएम मोदी को दावत भी दी थी, जिसे मोदी ने कबूल कर लिया था. पीएम मोदी ने मॉरिसन के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा था, ‘एक बार हम कोरोना वायरस के खिलाफ निर्णायक जीत हासिल कर लेते हैं फिर साथ बैठकर समोसा जरूर खाएंगे.’

दोनों पीएम की 6 अप्रैल को हुई थी फोन पर बात
विदेश मंत्रालय के अनुसार दो लोकतांत्रिक देश होने के नाते भारत और ऑस्ट्रेलिया ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर एक दूसरे के प्रति समझ विकसित की है. विज्ञप्ति के अनुसार, दोनों पीएम इससे पहले 6 अप्रैल 2020 को फोन पर बातचीत की थी और कोविड-19 तथा एक दूसरे के देशों में फंसे नागरिकों की सुविधा के विषय पर चर्चा की थी.

ऑस्ट्रेलिया के पीएम मॉरिसन की भारत यात्रा पहले ही सुनिश्चित की जा चुकी थी. पीएम मॉरिसन की यह यात्रा जनवरी में निर्धारित हुई थी, जिसे कोरोना संक्रमण के चलते मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें- 

पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई PM स्कॉट मॉरिसन के बीच आज होगी वर्चुअल मीटिंग

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: June 4, 2020, 4:01 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button