मध्य पाटन के जनप्रतिनिधियो ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात,चल रहे विकास कार्यो की जानकारी दी
पाटन—पाटन विधानसभा क्षेत्र के मध्य पाटन मे पड़ने वाले सभी गांव के जनप्रतिनिधियो ने माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी के सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री हाउस मुलाकात की व जनप्रतिनिधियो ने बारी बारी से अपनी बात रखी व करोना काल मे जनता के लिए रोजगार उन्मुलक कार्य मनरेगा, गौठान योजना की स्थिति व अप्रवासियो के लिए बनाए गए क्वारीटेशन सेंटर के मे दी जा रही सुविधा के सम्बन्ध मे बाते रखी, उक्त परीचर्चा मे पाटन जनपद क्षेत्र क्रमांक 17 के जनपद सदस्य मीराबाई सिन्हा द्वारा ग्राम पंचायत तरीघाट मे मिनी स्टॉप डेम के निर्माण,तरीघाट से कौही मार्ग मे 11 करोड़ रूपये की लागत से निर्माण होने वाले 2 लेन सड़क को शीघ्र आरम्भ करने,ग्राम पंचायत सोनपुर से सिपकोना पहुंच मार्ग की स्वीकृति एवं ग्राम पंचायत खम्हरिया मे गौठान के आसपास व्यवसायीक परिसर के अतिशीघ्र निर्माण की मांग की गई,माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा उक्त मांगो को गंभीरता से संज्ञान मे लेते हुए ओएसडी आशिष वर्मा को जल्द से जल्द मांग पूरा करने निर्देशित किया गया,इस अवसर पर सेक्टर प्रभारी तेज राम सिन्हा,ग्राम पंचायत तरीघाट के सरपंच अशोक साहू, सिपकोना सरपंच रामनारायण साहू एवं सोनपुर सरपंच गीतेश्वरी सिरमौर उपस्थित रही l