राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने बीएसपी जिम के 3 खिलाड़ी देहरादून रवाना
भिलाई। उत्तराखंड के देहरादून में आगामी 25 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित राष्ट्रीय मास्टरर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बीएसपी जिम के 3 खिलाड़ी मुख्य प्रशिक्षक एवं अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता कृष्णा मूत्र्ति, अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता बालमुकुंद सिंह एवं राष्ट्रीय पदक विजेता रवि नारायण राव देहरादून रवाना हुए, जहां नगर के गौरव तीनों खिलाड़ी क्रमश: शाटपुट ,हैमर थ्रो एवं डिस्कस थ्रो में भाग लेंगे।
ज्ञातव्य हो कि इससे पूर्व कृष्णा मूत्र्ति ने शक्ति तोलन प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता होकर देश एवं प्रदेश का नाम रोशन किया है वहीं बालमुकुंद सिंह ने क्रमश: दो -दो अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जो कि चीन और जापान में आयोजित थी उसमें पदक विजेता होकर देश एवं प्रदेश का नाम रोशन किया है। इसी तरह से रवि नारायण राव ने राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता होकर प्रदेश एवं नगर का नाम रोशन कर चुके हंै।
इन वरिष्ठ खिलाडिय़ों के देहरादून रवानगी पर राष्ट्रीय पदक विजेता रणजीत सिंह ठाकुर, वीर हनुमान अवार्ड से सम्मानित हरिनाथ राव, भोला दास मानिकपुरी, जय साहनी , दुष्यंत कुमार ताम्रकर,परमेश्वर यादव, प्रियन अन्ना, मधुकर सिंह ठाकुर, मदन माईती, विरेन्द्र साहू, बनवारी मरकाम, संतोष कुमार, तारा सिंह एवं जिम के समस्त सम्मानीत खिलाड़ीयों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।