छत्तीसगढ़

CG-राज्य शासन द्वारा चौदह जिला आबकारी अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है

जिला आबकारी अधिकारियों का स्थानांतरण
रायपुर, 02 जून 2020

राज्य शासन द्वारा चौदह जिला आबकारी अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग द्वारा आज मंत्रालय महानदी भवन से जारी आदेश के अनुसार श्री विकास कुमार गोस्वामी को बिलासपुर से जशपुर, श्री सौरभ बक्शी को जशपुर से मुंगेली, श्री जेठूराम मंडावी को बालोद से कोरबा, श्री नवीन प्रताप सिंह तोमर को बलौदाबाजार-भाटापारा से राजनांदगांव, श्री अश्वनी कुमार अनंत को रायपुर से बलौदाबाजार-भाटापारा, श्री दिनकर वासनिक को रायगढ़ से महासमुन्द, श्रीमती मंजूश्री कसेर को महासमुन्द से रायगढ़ और श्री यदूनंदन राठौर को रायपुर से दुर्ग स्थानांतरित किया गया है।
इसी तरह श्री डी. के. राठौर को दुर्ग से रायपुर, श्री पी. के. नेताम को दंतेवाड़ा से गरियाबंद, श्रीमती सोनल नेताम को गरियाबंद से दुर्ग, श्री जी. एस. निरूटी को जांजगीर-चांपा से सरगुजा, श्री नवनीत तिवारी (परिवीक्षाधीन) को बिलासपुर से दंतेवाड़ा और श्री विष्णु साहू (परिवीक्षाधीन) को रायपुर से सुकमा स्थानांतरित किया गया है।

Related Articles

Back to top button