सीमा विवाद पर कभी राजनीति नहीं करनी चाहिए, चीन के साथ बातचीत जारी: राजनाथ सिंह do not politicizeborder dispute talks with China continue Rajnath Singh | nation – News in Hindi
राजनाथ सिंह ने कहा कि चीन के साथ बातचीत की जा रही है
Defence Minister Rajnath Singh Exclusive Interview: नेपाल (Nepal) के साथ जारी तनातनी को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने कहा कि नेपाल को हम अपने छोटे भाई की तरह मानते हैं और एक घर में दो भाइयों के बीच लड़ाई होती रहती है लेकिन इसके चलते हम किसी से भी रिश्ते नहीं तोड़ सकते हैं.
नेपाल के साथ जारी तनातनी को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा कि नेपाल को हम अपने छोटे भाई की तरह मानते हैं और एक घर में दो भाइयों के बीच लड़ाई होती रहती है लेकिन इसके चलते हम किसी से भी रिश्ते नहीं तोड़ सकते हैं.
पीओके भारत का हिस्सा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीओके को लेकर कहा कि भारत की संसद भी कई बार इस प्रस्ताव को पारित कर चुकी है कि पाक अधिकृत कश्मीर भारत में शामिल हो. पाक अधिकृत कश्मीर भारत का ही हिस्सा है. इस मामले पर हमें इंतजार करना चाहिए.रक्षा मंत्री ने हाल ही में पुलवामा-2 की साजिश रचने के पाकिस्तान के मंसूबों को लेकर कहा कि ये हकीकत है कि पाकिस्तान अपनी हरकतों ने बाज नहीं आ रहा लेकिन हमारे जवान उसे मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.
भारत को अस्थिर करने की कोशिश करने वालों को देंगे मुंहतोड़ जवाब
रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान लगातार सीजफायर उल्लंघन कर और आतंकियों को भेजकर भारत को अस्थिर करने की कोशिशों में लगा रहता है लेकिन हम उसे हमेशा करारा जवाब देते हैं. राजनाथ सिंह ने कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत न तो भारत को अस्थिर कर सकती है न तोड़ सकती है और न ही कमजोर कर सकती है. जो भी ऐसा करने का प्रयास करेगा तो भारत उसे मुंहतोड़ जवाब देगा.
कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच पाकिस्तान के किसी भी तरह का फायदा उठाने के सवाल पर राजनाथ सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस एक वैश्विक बीमारी है और सभी देशों को मिलजुलकर इसका सामना करना चाहिए. रक्षा मंत्री ने कहा कि अगर कोरोना वायरस से बनी परिस्थिति का फायदा उठाकर कोई भारत को तोड़ना चाहेगा तो भारत उसे मुंहतोड़ जवाब देगा.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत की आंतरिक सुरक्षा में सेंधमारी करने की पाकिस्तान लगातार कोशिश कर रहा है, आतंकवाद को भेजता है लेकिन हम उसे लगातार जवाब देते हैं. राजनाथ सिंह ने कहा भारत को बदनाम करने के लिए लोग उसकी छवि खराब करने की कोशिश करते हैं और इस्लामोफोबिया जैसी बातें उठातें हैं लेकिन मैं बता देना चाहता हूं कि भारत में पैदा हुआ हर धर्म का व्यक्ति भारतीय है और उसे किसी भी तरह से डरने की जरूरत नहीं है.
‘किसी के सामने झुकने वाला नहीं भारत’
चीन के साथ विवाद पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत-चीन को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि भारत चीन के साथ बातचीत कर रहा है और भारत किसी के सामने झुकने वाला नहीं है. राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत न किसी के सामने नतमस्तक हुआ है और न ही उसने किसी देश को ऐसा करने के लिए मजबूर किया है.
‘भारत के फैसलों पर पाकिस्तान हो होनी चाहिए खुशी’
भारत के फैसलों पर पाकिस्तान के बौखलाने के सवाल पर राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को भारत के फैसलों को लेकर खुश होना चाहिए कि उनके पड़ोस में कड़े फैसले लेने वाली मजबूत नेतृत्व वाली सरकार है.
कांग्रेस को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा कि यदि कांग्रेस लोगों को हमसे मजदूरों की मदद करने के लिए कह रही है तो ऐसे में उसे खुद सोचना चाहिए कि उसने इतने सालों तक देश में सरकार चलाई तब भी देश में लोगों इतनी खराब हालत में क्यों हैं. कांग्रेस पार्टी ने लोगों को गरीबी में झोंका है. रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने कोरोना वायरस के दौरान गरीबों की मदद की और उन्हें मदद और खाद्यान्न की सुविधा मुहैया कराई.
राजनाथ सिंह ने कहा कि न ही लॉकडाउन को हमने जल्दी में लगाया न ही हम अनलॉक को जल्दबाजी में लाए हैं. हमने अनलॉक-1 को लेकर पूरी तैयारी की है.
सीएए और नागरिकता कानून को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि किसी भी मुस्लिम व्यक्ति की इससे नागरिकता नहीं जाने वाली है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: June 2, 2020, 4:19 PM IST