छत्तीसगढ़धर्म

धर्मस्व व संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू के परिवार ने की राजीव लोचन भगवान व कुलेश्वर महादेव की पूजा

राजिम । धर्म नगरी त्रिवेणी संगम में आज धर्मस्व व संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू के परिवार ने कुलेश्वर महादेव व राजीव लोचन मंदिर में पूजा अर्चना की। मंत्री साहू के परिवार ने विधि पूर्वक पूजा अर्चना कर परिवार व प्रदेश की खुशहाली की कामना की। पूजा अर्चना के बाद मंत्री के परिवार ने मेला व यहां की व्यवस्थाओं को देखा।

रामिम माघी पुन्नी मेला में आज धर्मस्व व संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू की बेटी सहित उनके नाती व नतिनी का आगमन हुआ। दोपहर को पहुंचे मंत्री साहू के परिवार ने पहले कुलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान गर्भगृह में पहुंचकर मंत्री के परिवार ने विधिवत पूजा अर्चना कर परिवार व प्रदेश की खुशहाली की कामना की। यहां से निकलने के बाद वे राजीव लोचन मंदिन पहुंचे और भगवान विष्णु जी के दिव्य स्वरूप का दर्शन किया। मंदिर में दर्शनों के बाद मंत्री साहू के परिवार ने मेला भी देखा।

Related Articles

Back to top button