Uncategorized

*एस.आई. ने आदिवासी महिला को जबरन उठाया फिर थाने लेजाकर की बदसलूकी और गाली-गलौच, महिला ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन*

 

*एस.आई. ने आदिवासी महिला को जबरन उठाया फिर थाने लेजाकर की बदसलूकी और गाली-गलौच, महिला ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापनसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

ग्राम सभा अध्यक्ष को पीटने और जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप 

कांकेर। कांकेर जिला अंतर्गत पखांजुर थाना में पदस्थ एस.आई द्वारा महिला को जबरन उठाने और दूसरे एस.आई पर थाने में बदसलूकी व गाली-गलौच करने का मामला प्रकाश में आया है। इस दौरान पुलिसवालों द्वारा गाली-गलौच करने एवं गुंडागर्दी करने का ऑडियो भी रिकॉर्ड किया गया है।

उक्त मामले की जानकारी महिला ने कांकेर पुलिस अधीक्षक को देते हुए पखांजुर थाने में पदस्थ दो एस.आई. पर कार्रवाई करने की लिखित शिकायत की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम डोरोमेट्टा निवासी जगोती के यहां दोपहर 1 बजे पखांजुर थाना में एस.आई सुमन धुर्वे पहुंचा और महिला को बिना किसी कारण और वारंट के उठाकर पखांजुर थाना ले गया। इस दौरान उसके साथ कोई भी महिला पुलिस नही थी। इसकी जानकारी लगते ही ग्राम सभा अध्यक्ष बहादुर नेताम और अन्य ग्रामवासी वजह जानने के लिए थाने पहुंचे। थाना पहुंचने पर उन्होंने महिला को उठाने का कारण पूछा तो एस.आई. बिफर गए और उनके साथ गाली-गलौच और मारपीट की।

जगोती बाई ने कांकेर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि उसे किस लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया उन्हें भी नहीं पता था। थाने में महिला पुलिस पदस्थ होने के बाद भी वो नहीं आई बल्कि एस.आई. सुमन धुर्वे उसे थाने लेकर आया। जब ग्राम सभा अध्यक्ष बहादुर नेताम ने जानकारी लेनी चाही तो एस.आई. संदीप बंजारे ने उनके साथ गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी और लात-घुसे से उनकी पिटाई भी की।

क्षेत्र में आये दिन पुलिस द्वारा ऐसे गुंडागर्दी की खबरें सुनने और देखने को मिल रही है पर उनपर कार्रवाई न होना निंदनीय है। एक आदिवासी महिला के साथ पुलिस विभाग द्वारा इस प्रकार की बदसलूकी और गाली-गलौच करने की घटना प्रशासन और पुलिस विभाग पर प्रश्नचिन्ह है। पुलिस सुरक्षा के लिए है लेकिन जब वही जबरदस्ती मारपीट और गाली-गलौच करने लगे, लोगों के साथ बदसलूकी करे तो जनता किसके पास अपनी गुहार लेकर जाएगी।

 

इतना गंभीर मामला होने के बाद भी दोनों पुलिस वालों पर अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई है यह भी पुलिस विभाग की मंशा पर सवालिया निशान है। पुलिसवालों द्वारा बिना किसी गलती के एक आदिवासी महिला को थाने ले जाना और उसकी पूछ परख करने पर ग्राम सभा अध्यक्ष के साथ अभद्र गालियां देते हुए मारपीट करने से ग्रामवासियों में आक्रोश व्याप्त है।

ज्ञापन में महिला ने कांकेर पुलिस अधीक्षक से मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त दोनों एस.आई पर कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button