Uncategorized

प्रदेश सरकार कर्मचारियों से सौतेला व्यवहार ना करें,,चन्द्राकर

“प्रदेश सरकार कर्मचारियों से सौतेला व्यवहार ना करें,,चन्द्राकर ।।

।। कुंडा न्यूज़ ।।सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

वर्तमान समय में कोविड-19 कोरोना वायरस जैसे वैश्विक विषाणु से जहां दुनिया में विकासशील एवं बड़े-बड़े विकसित राष्ट्र प्रभावित है वहीं पर हमारे विकासशील भारतवर्ष भी इसकी चपेट में आ चुका है। जिससे भारत के सभी प्रदेशों के सरकार की आर्थिक ढांचा भी इससे बुरी तरह से प्रभावित हुई है ना कि केवल छत्तीसगढ़ का । ऐसी स्थिति में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार भूपेश बघेल के द्वारा सभी विभागों के कर्मचारियों का इंक्रीमेंट रोका जाना बिल्कुल ही उचित नहीं है, जबकि अन्य प्रदेश के सरकार भी कोविड-19 कोरोनावायरस से प्रभावित होकर भी अपने कर्मचारियों का वेतन वृद्धि नहीं रोक रहा है । साथ ही साथ यहां विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को जो कोविड-19 कोरोना वायरस से संबंधित ड्यूटी निभा रहे हैं उनका किसी ना किसी मापदंड में बीमा राशि तय है। वहीं पर ग्राम पंचायत सचिवों का भी इस वैश्विक महामारी के रोकथाम में आम ड्यूटी लगाई गई है जबकि उनका किसी भी प्रकार से बीमा नहीं है। इसे छत्तीसगढ़ सरकार भूपेश बघेल का कर्मचारियों के प्रति सौतेला व्यवहार ना कहा जाए तो और क्या कहा जाए।
किसान संघ कबीरधाम के सदस्य एवं किसान नेता यशवंत चंद्राकर ने यह भी कहा कि जब कभी भी देश प्रदेश में कोई बड़ा संकट आया हो तब यह कर्मचारी ही सामने आकर अपना कर्तव्य निभा कर उस संकट का सामना करते हैं ,यहां कोई प्राइवेट सेक्टर, कोई एनजीओ ,कोविड-19 कोरोनावायरस में आम जनता का सेवा करने के लिए मुख्यधारा में नहीं जुड़े हैं। जबकि कर्मचारी आखिरकार शासन के आदेशों तले दबे हुए हैं और ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए इस वैश्विक महामारी एवं आम जनता के बीच सुरक्षा कवच के रूप में खड़े

 

हुए है । अतः इनसे प्रदेश सरकार को सौतेला व्यवहार ना करते हुए जो भी इस ड्यूटी काल में इससे प्रभावित होकर मौत को गले लगाते हैं, उनका एक करोड़ का बीमा सरकार दे एवं उनके परिवार के एक व्यक्ति को शासकीय नौकरी में रखें । साथ ही उन्होंने समाचार के माध्यम से यह भी मांग रखा है कि केंद्र में बैठे भाजपा सरकार भारत के संपूर्ण राज्य में स्वामीनाथन आयोग को राज्य सरकारों से समन्वय बनाकर एक साथ लागू करें । ताकि

 

किसान अपने क्षेत्र विशेष के फसलों के दामों को लेकर निश्चिंत रहें एवं सरकार किसानों से भी कर वसूली करें । इस तरह से जिला कबीरधाम किसान संघ के सदस्य एवं किसान नेता यशवंत चन्द्राकर ने मुख्यतः कोविड-19 कोरोना वायरस के सभी कर्मचारियों का सरकार से बीमा के लिए मांग किया है, एवं केंद्र सरकार से भी चाहा है कि वे सभी फसलों के लिए स्वामीनाथन आयोग लागू कर किसानों से भी कर वसूली करें ।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button