क्रेडा विभाग के योजनाओ का हुआ क्रियान्वयन ग्रामीण कृषकों के जीवन में सौर उर्जा से आया उजाला

कोण्डागांव । अक्षय उर्जा अथवा अथवा सौर उर्जा अर्थात ऐसी उर्जा जिसका कभी क्षय नही होता इस सतत मिलने वाली उर्जा का उपयोग वर्तमान मे सिंचाई संसाधनो को उन्नत एंव परिष्कृत बनाने मे किया जा रहा हैं। जिला कोण्डागांव जहां सिंचाई संसाधनो का अपेक्षाकृत कम विकास हुआ है वहां सौर उर्जा संचालित साधन वरदान साबित हो रहे है। इस क्रम मे विकासखण्ड माकड़ी के ग्राम बवई मे किसानों को 12 महिने पर्याप्त पानी उपलब्ध करा कर उनकी आय बढ़ाने के लिए पावर फाइनेंस काॅर्पोरेशन (पी.एफ.सी.) के वित्तीय सहयोग से क्रेडा द्वारा सौर सामुदायिक सिंचाई योजना के अंतर्गत (क्षमता 7.5 ,एचपी के 02 सोलर सरफेस पम्प व रोशनी प्रदान करने के लिए 1 सोलर हाई मास्ट (क्षमता 900वाॅट की स्थापना की गई है। इस सोलर पम्प की सहायता से 19 हेक्टेयर कृषि फसल में मुख्यतः मक्का, बैंगन, टमाटर, धान, इत्यादि की खेती सफलता पूर्वक की जा रही है। जिससे स्थानीय 30 कृषक परिवार लाभान्वित हो रहे है। इस क्रम मे किसानों द्वारा एक समिति भी बनाई गई है जिसके माध्यम से अपने कृषि उत्पादो को वे विक्रय करते है। किसानो को जहां सोलर पंप की स्थापना से उनकी फसलो को पर्याप्त पानी उपलब्ध हो रहा है वहीं रात्रि में भी सोलर हाई मास्ट द्वारा प्रकाश की व्यवस्था होने से कृषि एंव अन्य सामाजिक गतिविधिया भी आसानी से हो जाती है इससे कृषकगण बेहद उत्साहित है। जिला कलेक्टर नीलकण्ठ टीकाम ने इस संबंध म क्रेडा विभागीय अधिकारियो को अधिक से अधिक कृषको को लाभान्वित करने के निर्देश दिये गये है।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008