जिला पंचायत सामान्य सभा की 8 जून को बैठक हंगामेदारहोने की संभावना
गरियाबंदसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-जिला पंचायत सामान्य सभा की 8 जून को बैठक हंगामेदारहोने की संभावना
गरियाबंद-: जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 8 जून दोपहर 12:30 बजे सभाकक्ष में आयोजित होगी सभी अधिकारियों को विभागीय जानकारी यह साथ उपस्थित होने यह निर्देश दिए गए हैं
जानकारों की माने तो बैठक के हंगामेदार रहने की आसार हैं जिला पंचायत की कुछ जनप्रतिनिधि जिला प्रशासन हालिया कामकाज से खुश नहीं है खबर यह भी है कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों की अनदेखी कर अपनी मनमर्जी करने में लगे हैं
बैठक में सबसे ज्यादा हंगामा पंचायतों द्वारा खरीदी जा रही स्वास्थ्य किटके नाम पर होने की संभावना है अंदर खाने खबर है कि इसमें बड़े पैमाने पर गोलमाल हो रहा है एक तरफ अधिकारियों के आदेश पर महंगी कीट खरीदी करने की बात सामने आ रही है वहीं दूसरी और अधिकारीयो द्वारा इस तरह का कोई आदेश जारी नहीं करने का हवाला दिया जा रहा है
ठप पड़े विकास कार्य भी बैठक में बहस का मुद्दा होंगे, इसके अलावा वन विभाग द्वारा बिना पट्टे के काबिल ग्रामीणों को वनों से बेदखली के आदेश जारी करने पर भी जनप्रतिनिधि जरूर नियम कायदों की बात करने वाले हैं, कुछ जनप्रतिनिधि तो इस फैसले से काफी खफा है, वनांचल से आने वाले जनप्रतिनिधियो को तो विभाग के इस फैसले का अपने क्षेत्र के ग्रामीणों को जवाब देते तक नहीं बन पा रहा है
अपने क्षेत्र में काम करने की पीड़ा भी इस बैठक में जनप्रतिनिधियों के बीच देखने को मिलने वाली है, पर संभालने के बाद से अब तक ज्यादातर जिला पंचायत सदस्य अपने क्षेत्र में एक भी काम करने का मुहर्त तक नहीं कर पाए, कुछ जिला पंचायत सदस्यों ने तो अपनी पीड़ा बताते हुए कहा है कि फिलहाल तो उन्हें लग ही नहीं रहा है कि वे जिला पंचायत सदस्य है और जनप्रतिनिधि बन गए हैं, मतलब अपने क्षेत्र के लिए ज्यादा काम स्वीकृत कराने का मुद्दा भी इस बैठक को हंगामेदार बना सकता है।
गठजोड़ से बनी जिला बॉडी पर भी विरोधी पक्ष द्वारा तीखे हमले करने की संभावना है, जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी विरोधी खेमे की राडार पर रहने वाले हैं
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100