Ajit jogi-को अन्तिम विदाई देकर ईसाई धर्मानुसार किया गया अन्तिम संस्कार
रविशंकर कैवर्त के साथ चंद्रसेन पाटस्कर की खास रिपोर्ट
जिला — गौरेला पेन्ड्रा मरवाही
छत्तीसगढ़सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
अजीत जोगी को अन्तिम विदाई देकर ईसाई धर्मानुसार किया गया अन्तिम संस्कार
https://youtu.be/cn6cKQnu9u0
पेन्ड्रारोड । पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का शनिवार शाम गौरेला में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। ज्योतिपुर के ग्रेवयार्ड में ईसाई धर्मानुसार से अजीत जोगी का अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान छत्तीसगढ़ सरकार के कई मंत्री, विधायक सहित अन्य दलों के वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए।
अजीत जोगी का जन्म 29 अप्रैल 1946 हो हुआ था। 74 वर्ष की आयु में शुक्रवार 29 मई को उनका निधन हो गया।
उनकी अन्तिम यात्रा सुबह 7 बजे रायपुर के सागौन बंगले से शुरु हुई, जो कि सुबह 11 बजे बिलासपुर मरवाही सदन पहुँची , जहाँ कई मंत्री, विधायकों और नेताओं ने जोगी जी के अन्तिम दर्शन करके उन्हें फूल माला चढ़ाकर श्रधान्जली देकर अन्तिम विदाई दी । बिलासपुर से निकलने के बाद रतनपुर, कोटा, केन्दा होते हुए उनके गृहग्राम जोगीसार गौरेला पहुँची जहाँ उनके रिश्तेदार सहित समाज एवं गाँव लोग अन्तिम दर्शन के लिए भारी संख्या में मौजूद थे ।
जोगीसार से उनको ज्योतिपुर गौरेला स्थित जोगी निवास लाया गया, जहाँ उनके अन्तिम दर्शन करने के लिए भारी संख्या में मंत्रियों, विधायकों, नेताओं सहित समाज एवं समर्थक भारी संख्या में उपस्थित थे ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100