Uncategorized

विधायक ने व्यापारियों की बैठक लेकर सुनी समस्याएं, जल्द ही खुलेंगी सभी दुकाने

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-विधायक ने व्यापारियों की बैठक लेकर सुनी समस्याएं, जल्द ही खुलेंगी सभी दुकाने

 

डोंगरगढ़- विधानसभा क्षेत्र के विधायक भुनेश्वर बघेल ने आज डोंगरगढ़ स्थित निवास में व्यापारियों की बैठक ली और लाकडॉउन के दौरान बंद होने वाली दुकानों के व्यापारियों की समस्याएं सुनी।

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कोरोना वायरस के संक्रमण से दुनिया के कोई देश अछूते नहीं हैं। भारत में भी देखते ही देखते इसकी जड़ें मजबूत हो गई है,इससे संक्रमित होने वालों की संख्या लाखों में पहुंच गई है। बड़े शहरों के बाद अब छोटे शहरों में भी इससे संक्रमित होने वाले मरीज सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में छतीसगढ़ राज्य जहां पर पहले,दूसरे व तीसरे लाकडाउन में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 10 से 20 के बीच थी आज चोथे लाकडाउन में वहीं संख्या बढ़कर 300 के पार पहुंच चुकी है।
जैसे जैसे मरीजों की संख्या बढ़ते जा रही है वैसे वैसे सम्बन्धित जिले में दुकानों के खुलने और बन्द होने के आदेश में भी लगातार फेरबदल हो रहे है। राजनादगांव जिले की धर्मनगरी डोंगरगढ़ में हाल ही में मिले मरीजों के कारण यहां सिर्फ अतिआवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुल रही है लेकिन शेष दुकानें लगभग दो माह से बन्द पड़ी है जिससे व्यापारियों के सामने भी आर्थिक समस्या पैदा हो गई है जिसके चलते एसडीएम को ज्ञापन सौपकर बाकी दुकानों को भी खोलने की अपील व्यापारियों ने की थी। उक्त समस्या विधायक भुनेश्वर बघेल के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने अपने निवास में आज सुबह 10 बजे सभी व्यापारियों को बुलाया और उनकी बैठक लेकर उनकी समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करने का आशवासन दिया।
व्यापारियों ने बताया कि कुछ दुकानों को छूट दी गई है और बाकी दुकानों को बंद करने के आदेश दिए गए है जिससे व्यापारियों के बीच भी मतभेद पैदा हो रहा है

कोरोना से डरना नहीं लड़ना है_ बैठक के दौरान विधायक श्री बघेल ने कहा कि अब कोरोना से डरना नहीं है लड़ना है, अब वक्त आ गया है जब अपनी सुरक्षा की जवाबदारी स्वंम को लेनी पड़ेगी। सोशल डिस्टेंसिंग और चेहरे पर मास्क को अपने जीवन का हिस्सा बनाना पड़ेगा और दूसरों को भी जागरूक करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इसी मंत्र के साथ अपना व्यापार और जीवन चलाये ताकि स्वंम की और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले। श्री बघेल ने बैठक के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमशंकर देशलहरा, तहसीलदार अविनाश ठाकुर को बुलाया व सभी दुकानों को कुछ शर्तों के आधार पर खुलवाने के लिए योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने व्यापारियों के सामने ही एसडीएम अविनाश भोई से भी फोन पर बात कर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर सभी दुकानों को खुलवाने के निर्देश दिए साथ ही नवपदस्थ कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा से भी बात करने की बात कही। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम, अनिल मेश्राम, सी पी मिश्रा, इंदरपॉल सिंह राजा, अजय अग्रवाल, हरीश भंडारी, संदीप गहरवार, शिशुपाल भारती, गौरव टेंभुरकर,भूषण मेश्राम, वसीम खान, अमन बंसोड़ सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित थे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button