छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

BSP टाउनशिप क्षेत्र के कई सेक्टरों में 29 और 30 मई को नही आयेगा पानी

BHILAI । भिलाई  इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग के अन्तर्गत जन स्वास्थ्य अभियाँत्रिकी विभाग द्वारा मुख्य जल प्रदाय पाईप लाईन में सुधार कार्य किए जाने के कारण टाउनशिप के सेक्टर कुछ क्षेत्रों में जल की आपूर्ति नहीं की जायेगी। इसके तहत 29 मई को सेक्टर.10 एवं सेक्टर.7 की पानी टंकियों को भरी जाने वाली पाईप लाईन का मरम्मत कार्य किया जायेगा। जिसके कारण प्रभावित होने वाले सेक्टर.10 एवं सेक्टर.7 में जल प्रदाय पूर्ण रूप से 29 मई की शाम को एवं आंशिक रूप से 30 मई  की सुबह जल प्रदाय बाधित रहेगा।

इसके अतिरिक्त इस मरम्मत कार्य के चलते न्यू सिविक सेंटरए BHILAI निवास एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेक्टर.7 में 29 मईए 2020 को दिनभर पानी की आपूर्ति नहीं होगी। जन स्वास्थ्य अभियाँत्रिकी विभाग ने टाउनशिप के उपरोक्त प्रभावित क्षेत्रों के रहवासियों से सहयोग की अपील की है।

Related Articles

Back to top button