छत्तीसगढ़

आज पूरा देश कोरोना वायरस के प्रकोप से सहमा हुआ है विश्व इस भयानक वायरस से डरा हुआ

तखतपुर टेकचंद कारड़ा सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

आज पूरा देश कोरोना वायरस के प्रकोप से सहमा हुआ है विश्व इस भयानक वायरस से डरा हुआ है। ऐसे समय में भविष्य के राष्ट्र निर्माता बनने वाले बच्चों के भविष्य चिंता छत्तीसगढ़ राज्य शासन की ओर की गई और पढ़ाई तुहर दुआर प्रारंभ शुरू किया गया तखतपुर ब्लॉक के मीडिया प्रभारी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि ऑनलाइन क्लास के माध्यम से छत्तीसगढ़ की सभी विद्यार्थियों में एक उम्मीद की किरण नजर आयी। क्योंकि बच्चे ऑनलाईन पढ़ाई के जरिये अपने पाठ्यक्रम को घर बैठे पूरा कर पा रहे हैं। इस ऑनलाईन पढ़ाई के द्वारा बच्चे स्वयं से पाठ्यक्रम के प्रति समझ विकसित करते हैं और जहां शिक्षक की आवश्यकता होती है वहां पर शिक्षक ऑनलाइन मदद करता है। छत्तीसगढ़ के सभी विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई तुंहर दुआर एक संजीवनी बूटी की तरह कार्य कर रहा है।जिसमें तखतपुर से क्लास के संचालन में प्रशिक्षक नितेश सिंगरौल लवकान्त द्विवेदी प्रिया साहू लक्ष्मी साहू रश्मि अग्रवाल सरोज दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका है बच्चों में समझ विकसित करने के उद्देश्य से गत दिवस पढाई तुहर दुआर माध्यम से ऑनलाइन हिन्दी विज्ञान और गणित विषयों पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराया गया जिसमें 200 छात्रों ने भाग लिए पश्नोत्तरी प्रतियोगिता के हिन्दी और गणित विषयों में प्रथम स्थान कु. सुनंदा देवांगन बालोद जिला से और विज्ञान में प्रथम छात्रा भूमिका साहू कोंटा बिलासपुर व प्रथम छात्र यश हरित बलौदाबाजार रहे इन प्रतिभागियों को नितेश सिंगरौल के द्वारा पुरस्कृत किया गया।विकासखंड तखतपुर में योजना के संचालन में बी ई ओ आर के अंचल सहित एल पी पटेल वर्षा शर्मा दिनेश राजपूत सीमा त्रिपाठी जितेंद्र शुक्ला लगे हुए हैं

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button