देश दुनिया

COVID-19: देश में संक्रमण के मामले 1.4 लाख के करीब, 1 मई की तुलना में चार गुना हुए केस | coronavirus in india lockdown 62 days infected cases death toll on 25th may live updates | nation – News in Hindi

नई दिल्ली. देश में सोमवार को लगातार चौथे दिन, एक दिन में कोविड-19 (Covid-19) के सर्वाधिक मामले सामने आए और करीब 7,000 नये मामले सामने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले 1.4 लाख के पार चले गये. एक मई के बाद से मामलों की संख्या चार गुना हो गयी जिस दिन प्रवासी श्रमिकों (Migrant Workers) को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेनें शुरू की गयी थीं.

4 हजार से ज्यादा की मौत
देश में कोविड-19 संक्रमण से मृतक संख्या 4,000 के आंकड़े को पार कर गयी जिसमें एक मई की तुलना में तीन गुने से अधिक का इजाफा हुआ है. इस अवधि में इलाज करा रहे रोगियों की संख्या भी तीन गुनी से अधिक हो गयी है. उस समय से सही हो चुके कोविड-19 रोगियों की संख्या भी छह गुने से अधिक बढ़कर करीब 60,000 पर पहुंच गयी है.

इन राज्यों में सबसे ज्यादा केसबुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और दिल्ली में लगातार संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, वहीं बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा और झारखंड में भी रोगियों की संख्या दूसरे राज्यों से विशेष ट्रेनों से प्रवासियों की वापसी शुरू होने से पहले दर्ज संख्या से दस गुना अधिक तक हो गयी है.

नगालैंड में सोमवार को कोविड-19 के पहले तीन मामले सामने आए जहां चेन्नई से विशेष ट्रेन से लौटे दो पुरुषों और एक महिला में कोरोना वायरस संक्रमण का पता चला है. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला जनवरी के आखिर में सामने आया था, लेकिन नगालैंड तब से संक्रमण से मुक्त रहा है.

40 लाख से ज्यादा प्रवासी श्रमिक गंतव्यों तक पहुंचे
सरकारी आंकड़ों के अनुसार रेलवे ने एक मई से चल रही श्रमिक विशेष रेलगाड़ियों से करीब 40 लाख प्रवासी श्रमिकों को उनके गंतव्यों तक पहुंचाया है. आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक, इस दौरान 3,060 श्रमिक विशेष रेलगाड़ियां चलाई गईं. जिन पांच राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों से सर्वाधिक संख्या में रेलगाड़ियां चलीं उनमें गुजरात से 853, महाराष्ट्र से 550, पंजाब से 333, उत्तरप्रदेश से 221 और दिल्ली से 181 ट्रेनें चलीं.

जिन पांच राज्यों में सर्वाधिक रेलगाड़ियां पहुंचीं उनमें उत्तरप्रदेश में 1245, बिहार में 846, झारखंड में 123, मध्यप्रदेश में 112 और ओडिशा में 73 रेलगाड़ियां पहुंची हैं.

देश में एक दिन में 7000 के करीब केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने सुबह आठ बजे के अपडेट में कहा कि पिछले 24 घंटे में 6,977 नये मामले सामने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले 1,38,845 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 4,021 हो गई है. सोमवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 154 लोगों की मौत हुई. मंत्रालय ने बताया कि देश में 57,721 लोग अब तक स्वस्थ हुए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है.

हालांकि रात 9.30 बजे तक विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के आंकड़ों के संकलन से पीटीआई द्वारा तैयार तालिका के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,41,794 हो गयी है तथा मृतक संख्या 4,078 पहुंच गयी है. तालिका के अनुसार अब तक 59,689 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं, वहीं 78,000 से अधिक रोगियों का अभी इलाज चल रहा है.

1 मई से अब तक चार गुना हुई संक्रमितों की संख्या
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक मई को सुबह आठ बजे अपने अपडेट में देश में संक्रमित रोगियों की कुल संख्या करीब 35,000 बताई थी. उस दिन तक 1,150 लोगों की मृत्यु हो चुकी थी. उस तारीख में 8,900 लोग सही हो चुके थे और 25,000 से अधिक लोगों का इलाज चल रहा था.

तब से अब तक संक्रमित रोगियों की संख्या चार गुना हो गयी है. मौत के मामले तीन गुना से अधिक बढ़ गये हैं और इलाज करा रहे रोगियों की संख्या में भी लगभग इतना ही इजाफा हुआ है. हालांकि सही हो चुके रोगियों की संख्या उस स्तर की तुलना में छह गुना से अधिक बढ़ गयी है.

ये भी पढ़ें-
कोविड-19: गुजरात में 405 नये मामले, कुल संख्या 14,468 हुई; अब तक 888 मौतें

महाराष्ट्र में 1 दिन में कोरोना के 2436 नये मामले आये, 60 की हुई मौत



Source link

Related Articles

Back to top button