Uncategorized

मरवाही में घोषित कन्टेनमेंट जोन में जी-पी-एम पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

रविशंकर कैवर्त /चन्द्रसेन पातस्कर 
जिला – गौरेला पेन्ड्रा मरवाही
छत्तीसगढ़ सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

मरवाही में घोषित कन्टेनमेंट जोन में जी-पी-एम पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

छत्तीसगढ़ /
(गौरेला पेंड्रा मरवाही) — गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में दो दिन पूर्व मरवाही विकास खंड में तीन व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही जिले में कोरोना संक्रमण के खतरे की दस्तक हो गई है। जिसके मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा डीएवी स्कूल कुम्हारी ( मरवाही ) और प्री. मैट्रिक बालक छात्रावास मरवाही के परिसर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।


जहां गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय के नेतृत्व में प्रशिक्षु डीएसपी समेत जीपीएम पुलिस की टीम ने कंटेन्मेंट जोन सहित मरवाही में फ्लैग मार्च और पैदल पेट्रोलिंग कर लाउड हेलर के माध्यम से आमजन को सोशल डिस्टेंस का पालन करने और मास्क का उपयोग करते हुए घर पर ही रहने की हिदायत दी गई, लोगों को किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने हेतु कहा गया। वहीँ गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस अधीक्षक ने सभी लोगों से अपील की है कि आप अपनी हिफाजत के लिए घर से नहीं निकलें। प्रशासन का सहयोग करें। साथ ही जो नियमों को तोड़ेंगे उन पर सख्ती से कार्यवाही की जाएगी।

एजेंसी हेतु

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/ 7580804100 -7000748813

Related Articles

Back to top button