लॉक डाउन में पुलिस की व्यस्तता का फायदा उठाकर अपराधी तत्व के लोग चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे
सबका संदेश मस्तूरी
मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम जोरवा पथरताल में लॉक डाउन में पुलिस की व्यस्तता का फायदा उठाकर अपराधी तत्व के लोग चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे। शुक्रवार को प्रार्थी साधु राम सिंह निवासी जोरवा पथरताल ने थाना मस्तूरी आकर रिपोर्ट दर्ज करवाया कि उनके 24 बकरी और बकरा थे जिसे रख कर पालन करता हु , घर के बाजू में ही बकरी रखने कोठा है रोज की तरह बकरी बकरा को चराकर रविवार के शाम 6:00 बजे गिनती कर बकरी बकरा को कोठा में सुरक्षित दरवाजा बंद कर रखा था जिसे उसी दरमियानी रात्रि को 8 बकरी कीमत 40000 हजार रूपए का कोई अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले गए,प्रार्थी ने जानकारी दी कि एक दिन पूर्व ही दो व्यक्ति लगातार तीन दिनों से बकरी खरीदने आ रहे थे जिसे बिक्री नहीं करना बताया। लेकिन फिर भी वे बकरी बेचने जिध कर रहे थे साधु राम सिंह को उन दोनों पर ही संदेह लगने लगा प्रार्थी की रिपोर्ट पर मस्तूरी पुलिस ने पता साजी शुरू कर तलाश हेतु मुखबिर सक्रिय किया इस दौरान 2 आरोपी राज मोहम्मद पिता करिया मोहम्मद 46 वर्ष, अलाम अली पिता मोहर्रम अली 31 वर्ष निवासी चिल्हटी उसी गाव में संदिग्ध अवस्था में घूमते मिले जहां पुलिस टीम ने पूछताछ करने पर संतोष जनक जवाब नहीं दिए पुलिस द्वारा सख्ती से पूछ ताछ करने पर आरोपियों ने बकरी चोरी की घटना को घटित करना बताया जिनके कब्जे से दो बकरी बरामद की गई बाकी बकरियों को काटकर बेच दिया गया और बिक्री की रकम को भी खर्च कर दिया आरोपी से जप्त बकरियों को प्रार्थी को सुपुर्द कर दिया गया दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय रिमांड पर पेश किया गया
विवेक देशमुख की खबर सबका संदेश के लिए
हमसे जुड़ने 9425569117