युवा प्रकोष्ट के कार्यकर्ताओं ने बाटे पक्षियों के लिए प्याले

कवर्धासबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
युवा प्रकोष्ट के कार्यकर्ताओं ने बाटे पक्षियों के लिए प्याले।
प्रदेश सतनामी समाज युवा प्रकोष्ट कवर्धा के जिला कार्यकरणी द्वारा पक्षियों के लिए प्याले बाटे प्रदेश संयोजक खिलेश बंजारे के नेतृत्व में खिलेश बंजारे ने बताया कि युवा प्रकोष्ट ने लॉक डाउन में अनेक स्तर पर सेवा कार्य कर अपना परिचय दिया है चाहे व राशन वितरण हो या मास्क तथा आवश्यक दवाई व राशि
वितरण कर इस भयावह भिमारी के लिए हर सम्भव प्रयास किया गया सामजिक सतभावन का परिचय देकर हर वर्ग समूह में हमने अपना मानव धर्म का परिचय दिए है और आगे भी अपना हर सम्भव मददत हम देश हित मे करते रहेंगे। समजिक कार्य के
साथ ही साथ हम अपन सेवा अपने पर्यावरण की सुरक्षा व अपने वातावरण के प्रति अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने की आवश्यकता है चाहे व मानव हो,या पक्षी,या पेड़-पौधे मृदा इस अनुकूलता को बनाये रखना हम सबका कार्यत्व बनता है ऐसे में युवा प्रकोष्ट की टीम ने इस गर्मी के मौसम पर पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था हो ताकि वे कही भी पानी के कमी के कारण उनकी मृत्यु न हो आज कल हम देख रहें है कि पक्षियों की कमी महज गिनती के रह गए है ऐसे में हम अपना पर्यावरण में समान अनुकलता कैसे बनाये इसके लिए हमे हर सम्भव प्रयास करने की आवश्यकता है।इस सरहनीय कार्य पर प्रदेश के हेमन्त सांग जी,विजय बघेल जी,दीपक मिरी जी,श्रीमती पार्वती कुर्रे,संजय कुर्रे,राजेश चतुर्वेदी ने सराहना की तथा इस कार्यक्रम के आवासर पर खिलेश बंजारे प्रदेश संयोजक, मनोज बंजारे,अमर कुर्रे,विकास कुर्रे,नरेश जांगडे,सतीश दाहिरे,हितेंद्र पात्रे,रुचि बारले ने अपना सहयोग दिया।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100
प्रदेश सतनामी समाज युवा प्रकोष्ट कवर्धा।