ICICI ने सीनियर सिटीजन्स के लिए पेश की नई FD स्कीम, 0.80 फीसदी ज्यादा मिलेगा ब्याज- icici bank introduces special fd scheme for senior citizens | business – News in Hindi
‘ICICI Bank Golden Years FD’ नाम से शुरू हुई स्पेशल FD स्कीम.
‘ICICI Bank Golden Years FD’ नाम से शुरू हुई स्पेशल स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को 2 करोड़ रुपए तक डिपॉजिट पर सालाना 6.5 फीसदी ब्याज मिलेगा.
मिलेगा इतना ज्यादा ब्याज
आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन ईयर्स एफडी (ICICI Bank Golden Years FD) स्कीम 20 मई से 30 सितंबर तक उपबल्ध है. इस स्कीम में समान अवधि और समान निवेश पर आम नागरिकों के मुकाबले 80 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा. साथ ही, बैंक द्वारा पेश की गई पिछली स्कीम के मुकाबले 30 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज ऑफर किया गया है.
रेजिडेंट्स सीनियर सिटीजन्स बैंक के लाभ के इस नई स्कीम फायदा उठा सकते हैं. वे नई एफडी स्कीम के साथ पुरानी एफडी स्कीम को रिन्युअल कर सकते हैं.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 21, 2020, 1:24 PM IST