24 घंटे में कोरोना के 5609 नए केस, 132 मरीजों की मौत, 112359 हुआ कुल आंकड़ा| india spike of 5609 coronavirus cases 132 deaths in the last 24 hours 63624 active cases now | nation – News in Hindi
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में कोरोना के 63624 एक्टिव केस हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक, एक दिन में कोरोना वायरस (Coronavirus) से 132 मरीजों की जान गई है. कोरोना से अब तक 3535 मरीजों की मौत हो चुकी है और 45299 लोग ठीक हो गए हैं. अभी देश में कोरोना के 63624 एक्टिव केस हैं. वहीं, एक विदेशी लौट चुका है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, एक दिन में इस वायरस से 132 मरीजों की जान गई है. कोरोना से अब तक 3535 मरीजों की मौत हो चुकी है और 45299 लोग ठीक हो गए हैं. अभी देश में कोरोना के 63624 एक्टिव केस हैं. वहीं, एक विदेशी लौट चुका है.
महाराष्ट्र में 39,297 केस
देश में महाराष्ट्र कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर झेल रहा है. यहां हर दिन कोरोना के 2000 से ज्यादा नए केस आ रहे हैं. बुधवार को लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस (Coronavirus Infected Cases) 2,250 नए मरीज मिले. इसके बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 39,297 हो गए हैं.स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक दिन में 65 और लोगों की जान गई है, जिसके बाद इस वायरस से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 1,390 हो गई है. इनमें से 41 लोग मुंबई के थे. महाराष्ट्र में अभी तक इस वायरस के संक्रमण से 10,318 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. 27,581 लोगों का अभी इलाज चल रहा है.
Spike of 5,609 #COVID19 cases & 132 deaths in the last 24 hours. Total number of cases in the country now at 112359, including 63624 active cases & 3435 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/NTJ4SXz9qZ
— ANI (@ANI) May 21, 2020
देखें किस राज्य में कोरोना के कितने केस और अब तक कितने मरीजों की हुई मौत.
देश में 4.4 है कोविड19 मामलों का पॉजिटिविटी रेट
भारत के लिए एक राहत की बात यह है कि कोरोना संकट से लगातार तीन महीनों तक जूझने के बावजूद कोविड19 मामलों का पॉजिटिविटी रेट 4.4 ही है. यानी टेस्ट की संख्या एक लाख प्रतिदिन पहुंच जाने के बाद भी 4.4 प्रतिशत लोग ही पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. हालांकि, 13.6 दिनों में मामलों के दोगुना होने की रफ्तार अभी भी चिंता का सबब बनी हुई है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 21, 2020, 9:28 AM IST