भारत में विदेशी निवेश बढ़ाने संबंधी रणनीति पर PM मोदी ने की बैठक, चीनी कंपनियां आने को तैयार | PM modi held meeting to discuss strategy on boosting investment in india amid covid 19 pandemic | nation – News in Hindi


पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक.
कोरोना वायरस के संकट के बीच देश की अर्थव्यवस्था को संभालने और विदेशी निवेश (Investment) को बढ़ाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है. चीन की कंपनियां (Chinese companies) भी भारत में आने की इच्छा जता चुकी हैं. ऐसे में प्रधानमंंत्री ने निर्देश दिए हैं कि देश में विदेशी कंपनियों को निश्चित समय में अनुमति दी जाए.
गुरुवार को हुई बैठक में विदेशी निवेश के साथ ही स्थानीय स्तर पर निवेश को प्रोत्साहन देने की रणनीति पर भी चर्चा हुई ताकि भारतीय अर्थव्यवस्था को कोविड 19 महामारी के कारण हो रही क्षति से उबारा जा सके. बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, गृह मंत्री अमित शाह, वाणिज्य व उद्योग मंत्री और सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
It was discussed that a scheme should be developed to promote more plug and play infrastructure in existing industrial lands/plots/estates in the country and provide necessary financing support: Prime Minister’s Office https://t.co/9aXWwEeY1P
— ANI (@ANI) April 30, 2020
बैठक में एक नीति बनाने पर विचार हुआ, जिससे देश में मौजूदा औद्योगिक भूमि/प्लॉट/एस्टेट में बुनियादी ढांचे को अधिक बढ़ावा दिया जा सके. यह भी तय हुआ कि उन्हें जरूरी आर्थिक मदद भी मुहैया कराई जानी चाहिए. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्देश दिया कि निवेशकों के लिए अधिक सक्रिय दृष्टिकोण के साथ उनकी समस्याएं दूर कर केंद्र और राज्यों की ओर से उन्हें सभी आवश्यक मंजूरी समयबद्ध तरीके से देने में मदद करनी चाहिए. इससे देश में निवेश करने वाली कंपिनयों को फायदा होगा और उन्हें जल्द से जल्द काम शुरू करने में मदद मिलेगी.
बैठक में भारत में निवेश लाने और भारतीय घरेलू क्षेत्रों को फास्ट-ट्रैक मोड में बढ़ावा देने के लिए विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा की गई. अपनी रणनीतियों को विकसित करने और निवेश को आकर्षित करने में अधिक सक्रिय होने के लिए मार्गदर्शक राज्यों पर विस्तृत चर्चा की गई. यह भी चर्चा की गई थी कि विभिन्न मंत्रालयों द्वारा की गई सुधार की पहल को लगातार जारी रखा जाना चाहिए. निवेश और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए समयबद्ध तरीके से कार्रवाई की जानी चाहिए.
यह भी पढ़ें:- अस्पताल के बिस्तर पर गाना सुन ऋषि कपूर ने दी दुआएं,वायरल हो रहा ‘आखिरी वीडियो’
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 30, 2020, 5:51 PM IST