देश दुनिया

कोविड-19: अहमदाबाद में मृतकों की संख्या 600 के पार, 9000 से ज्यादा केस | Death toll in Ahmedabad crosses 600 mark 271 new cases found | nation – News in Hindi

कोविड-19: अहमदाबाद में मृतकों की संख्या 600 के पार, 9000 से ज्यादा केस

गुजरात में कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 12,539 हो गई

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोरोना वायरस (Coronavirus) से बुरी तरह प्रभावित अहमदाबाद (Ahmedabad) में 107 मरीज स्वस्थ हो गए जिसके बाद संक्रमण से मुक्त हुए लोगों की संख्या 3,130 तक पहुंच गई है.

अहमदाबाद. अहमदाबाद (Ahmedabad) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण की वजह से बुधवार को 26 लोगों की मौत के बाद, कोविड-19 (Covid-19) से जान गंवाने वाले कुल मृतकों की संख्या 602 तक पहुंच गई है. वहीं 271 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 9,216 हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोरोना वायरस (Coronavirus) से बुरी तरह प्रभावित अहमदाबाद में 107 मरीज स्वस्थ हो गए जिसके बाद संक्रमण से मुक्त हुए लोगों की संख्या 3,130 तक पहुंच गई है.

पूर्वी जिले में नहीं दी गईं हैं रियायतें
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कि अब जिले में 5,484 लोगों का उपचार चल रहा है. अहमदाबाद नगर निगम ने बुधवार को कहा कि शहर के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में औद्योगिक इकाईयों को खोले जाने की अनुमति है, हालांकि निरूद्ध क्षेत्र में इकाईयां नहीं खुलेंगी. शहर में साबरमती नदी के पश्चिमी हिस्से में निरुद्ध क्षेत्र से बाहर, 19 मई से बंद में रियायतें दी गई है. हालांकि इस तरह की रियायतें पूर्वी हिस्से में नहीं दी गई है.

अहमदाबाद के पूर्वी हिस्से में सिर्फ उन्हीं दुकानों को खोले जाने की अनुमति मिली है जो आवश्यक सामग्री बेचती हैं.अहमदाबाद के 11 निरुद्ध क्षेत्रों में से 10 पूर्वी अहमदाबाद में हैं.मंगलवार को 16 निजी अस्पतालों को नोटिस भेजा गया है. ये अस्पताल कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने के लिए चिह्नित किए गए हैं और इन पर नगर निगमों द्वारा भेजे गए मरीजों को भर्ती नहीं करने का आरोप है.

पूरे राज्य में 12,539 मामले
वहीं पूरे राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 398 नए मामले सामने आए जिसके बाद गुजरात (Gujarat) में कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 12,539 हो गई. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 30 और मरीजों की मौत के बाद महामारी से राज्य में होने वाली मौत की संख्या बढ़कर 749 हो गई है.

प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने कहा कि बुधवार को कोविड-19 के 176 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जिसके बाद ठीक हुए लोगों की संख्या 5,219 हो गई है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मरीजों की ठीक होने की दर 41.62 प्रतिशत है.

उन्होंने बताया कि अभी 6,571 लोगों का इलाज किया जा रहा है जिनमें से 47 मरीजों की हालत गंभीर है और वे वेंटिलेटर पर हैं.

ये भी पढ़ें-
राज्यों के साथ मिलकर चौथे चरण के लॉकडाउन की निगरानी कर रहा है गृह मंत्रालय

1 जून से चलेंगी ये नॉन एसी ट्रेनें, सुबह से बुक होगी टिकट, देखें पूरी लिस्ट

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 20, 2020, 4:24 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button