Indian army salute Corona warriors Police Force distribute sweets | nation – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/indian-army-3.jpg)
![Video: भारतीय सेना ने कोरोना ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को किया 'सलाम', बांटी मिठाई Video: भारतीय सेना ने कोरोना ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को किया 'सलाम', बांटी मिठाई](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/05/indian-army-3.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
(फोटो साभारः ट्विटर/वीडियो ग्रैब:PcrBikaner)
भारतीय सेना (Indian Army) के अधिकारी ने पुलिसकर्मियों (Police) को मिठाई (Sweet) बांटते हुए कहा है कि भारतीय फौज को आप पर गर्व है. इस वीडियो को पीसीआर बीकानेर ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है.
भारतीय सेना के अधिकारी ने पुलिसकर्मियों को मिठाई बांटते हुए कहा है कि भारतीय फौज को आप पर गर्व है. इस वीडियो को पीसीआर बीकानेर ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो में एक सेना की गाड़ी बीच रास्ते में रूकती है और गाड़ी से सेना अधिकारी पुलिसकर्मियों को बुलाकर उनसे उनका हालचाल पूछते हैं. पुलिसकर्मियों से उनकी जानकारी लेने के बाद सेना के अधिकारी, पुलिसकर्मियों से कहते हैं, ‘कोविड-19 के मौसम में जब सब लोग टेंशन में थे तब पुलिस की अकेली फौज है जो अपनी नौकरी एकदम बढ़िया से कर रही थी. पुलिस क्राइम रोक रही थी, कोरोना के मरीजों को अस्पताल पहुंचा रही थी. हमें आप सब पर नाज है.’ देखिए VIDEO…
कोरोना वारियर्स की ड्यूटी व सेवा के जज्बे को सेना का सलाम!@IgpBikaner @spbikaner @pawanmeena @PoliceRajasthan @ChuruPolice @sgnrpolice @HmghPolice @DineshMNIPS1 @SPOJodhpurRural @Rajsamandpol #proud_moment_indeed #coronawarriors #bikanerpolice #rajasthanpolice #covid19 pic.twitter.com/TYV2TqZQW6
— PcrBikaner (@PcrBikaner) May 20, 2020
पूरे थाने में बांटना मिठाई
पुलिसकर्मियों को सलाम करने के बाद सेना के अधिकारी उन्हें मिठाइयां देते हैं और कहते हैं कि अपने थाने में इस मिठाई को बांटना और कहना है कि हिंदुस्तानी फौज को आप पर गर्व है. इसके बाद सेना के अधिकारी जय हिंद कहकर अपनी बात को पूरा करते हैं. 1 मिनट 23 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक सैकड़ों बार देखा जा चुका है. जो भी इस वीडियो को देख रहा है भारतीय सेना और पुलिस दोनों के ही जज्बे को सलाम कर रहा है.
एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, भारतीय सेना सीमा पर दुश्मनों से देश की रक्षा कर रही है और पुलिस कोरोना काल में लोगों की मदद करके देश की सेवा कर रही है.
ये भी पढ़ेंः-
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 20, 2020, 9:52 PM IST