भोपाल के जेपी अस्पताल में डॉक्टरों का चिल आउट, इस गाने पर थिरकते नजर आए corona warriors|viral videos of corona warriors in jp hospital bhopal madhya pradesh nodtg | bhopal – News in Hindi


भोपाल के जेपी अस्पताल में डॉक्टरों का चिल आउट (फाइल फोटो)
वीडियो वायरल होते ही हजारों लोगों ने ना केवल सिर्फ इसे देखा बल्कि बेहद इनजॉय भी किया. इन कोरोना योद्धाओं (Corona Warriors) को देखकर हर कोई खिलखिला कर हसा.
डॉक्टरों के डांस का वीडियो वायरल
शहर में कोरोना वायरस का कहर तेजी से फैलता जा रहा है. इस बीच कोरोना के खिलाफ जंग में जुटे कोरोना वॉरियर्स का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.ये वीडियो जेपी अस्पताल की दो इंटर्न डॉक्टर्स श्रुति सक्सेना और डॉ. विशाखा सक्सेना का है.ये दोनों डॉक्टर्स अपने कर्तव्यों को निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं.मुश्किल भरे इन हालातों में दोनों डॉक्टर्स ने ऋषी कपूर के गाने डपली वाले डपली बजा पर जमकर डांस किया. डॉक्टर्स के इस डांस ने कठिन हालातों से लड़ने के लिए पूरे अस्पताल स्टाफ को हौसला दिया.
पीपीई किट में काम करना नहीं आसानवीडियो वायरल होते ही हजारों लोगों ने ना केवल सिर्फ इसे देखा बल्कि बेहद इनजॉय भी किया. इन कोरोना योद्धाओं को देखकर हर कोई खिलखिला कर हसा. सोशल मीडिया पर इन कोरोना वॉरियर्स की जमकर तारीफ हो रही है. डॉ. विशाखा ने बताया कि वे लोग कई बार लंबे घंटों तक पीपीई किट पहने रहती हैं. ऐसे में ना कुछ खा पाती हैं ना ही पानी पी पाती हैं. कई डॉक्टर्स पीपीई किट के कारण डिहाइडे्रशन का शिकार हो गए तो कईयों को प्रोपर वेंटिलेशन ना मिल पाने के कारण काम करने के दौरान चक्कर खाकर बेहोश हो गए.डॉक्टर्स की मानें तो कोरोना के संकटकाल में जब वो नन्हे मासूमों को या बड़े बुजुर्गों को परेशानी में देखती हैं तो उनकी परेशानी देख लाचार और निराश महसूस करने लगती हैं. इसी निराशा को दूर करने के मकसद से माहौल को थोड़ा मस्ती भरा बनाने की कोशिश में ये डांस किया. डॉक्टरों को जब ज्यादा खुशी हुई तब डांस करते वक्त उनके साथ अस्पताल में सफाई करने वाली बुजुर्ग महिला सफाईकर्मी ने भी डांस किया.
ये भी पढ़ें: भोपाल: प्रेमचंद गुड्डू ने दिया नोटिस का जवाब, 9 फरवरी को दे चुका हूं BJP से इस्तीफा
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 20, 2020, 8:44 PM IST