देश दुनिया

आंध्र प्रदेश: भूख से तड़प रहे मजदूरों का सहारा बनीं महिला आईपीएस अधिकारी, बनाया खाना | Andhra Pradesh Woman IPS officer cooks food For midnight labours | nation – News in Hindi

आंध्र प्रदेश: भूख से तड़प रहे मजदूरों का सहारा बनीं महिला आईपीएस अधिकारी, बनाया खाना

आईपीएस अधिकारी ने रात देर तक जागकर प्रवासी मजदूरों के लिए खाना बनाया. (फोटो साभारः ट्विटर)

महिला आईपीएस अधिकारी (Woman IPS officer) ने रात देर-देर तक जागकर प्रवासी मजदूरों के लिए खाना बनाया. विजयनगरम पुलिस अधीक्षक बी. राजा कुमारी पूरे दिन ड्यूटी करने के बाद घर जाने ही वाली थी.

अमरावती. देश के तमाम हिस्सों से प्रवासी मजदूरों की दुखद परिस्थितियों में पलायन की खबरों के बीच आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) से एक दिल को राहत देने वाला एक समाचार आया है, जहां एक महिला आईपीएस अधिकारी (Woman IPS officer) ने रात देर-देर तक जागकर प्रवासी मजदूरों के लिए खाना बनाया. विजयनगरम पुलिस अधीक्षक बी. राजा कुमारी पूरे दिन ड्यूटी करने के बाद घर जाने ही वाली थी तभी उन्होंने देखा कि उनके फोन पर एक मिसकॉल है.

राजा कुमारी ने कहा, ‘मैंने अपने फोन पर मिसकॉल देखी. मैंने उस नंबर पर वापस फोन किया और तभी एक महिला ने कमजोर सी आवाज में खाना और पानी मांगा. मैंने अपने सह-कर्मियों से पूछा कि क्या खाने का इंतजाम हो सकता है लेकिन उन्होंने कहा कि इस समय कुछ नहीं मिल पाएगा.’ कुछ लोगों ने प्रवासियों को ब्रेड देने का सुझाव दिया लेकिन राजा कुमारी को लगा की इससे उनकी भूख नहीं मिटेगी.?

सबके लिए बनाए स्पेशल लेमन राइस
उन्होंने कहा, ‘फिर मैंने लेमन राइस (नींबू चावल) बनाने का निर्णय लिया. मैं यहीं कर सकती भी थी, यहीं एक ऐसा भोजन है जिसे कोई भी महिला तुरन्त बना सकती है.’ फोन करके मदद मांगने वाली विजयनगरम की निवासी ममता, उनके पति और कुछ अन्य लोग नेल्लूर से 700 किलोमीटर का सफर तय करके यहां आए थे, वहां पर ये लोग मजदूरी करते थे.लॉकडाउन के कारण छूट गई नौकरी

कोविड-19 से निपटने के लिए लगे राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण उनकी नौकरी छूट गई थी और पैसे भी नहीं थे इसलिए उन्होंने यहां पैदल लौटने का निर्णय लिया. थकावट में चूर और भूख से परेशान उसने मंगलवार को सहायता समूह को फोन किया था. ममता ने एसपी को बताया कि वह शहर से 25 किलोमीटर दूर एक नाके पर रुके हैं और भूख से तड़प रहे हैं.

इसके बाद एसपी ने उनके लिए खाना बनाया और रात करीब डेढ़ बजे खाना लेकर वहां पहुंची. उस समूह को पृथक-केन्द्र भेज दिया गया है. राजा कुमारी ने बताया कि जिले के 75 पृथक-केन्द्रों में कम से कम 7,000 लोग हैं.

ये भी पढ़ेंः-
ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #myplansvs2020, लोगों ने शेयर किए मजेदार मीम्स

VIRAL VIDEO: 8वें फ्लोर की बालकनी में बच्चे को पिता झुला रहा था झूला फिर…

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 20, 2020, 7:41 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button