सतनाम भवन में शहीदों को श्रद्धांजलि
भिलाई। गुरूघासीदास सेवा समिति एवं सतनाम महिला समिति एवं भिलाई सतनामी समाज द्वारा पुलवामा में आंतकियों के कायराना हमला से हुए भारत के 42 वीर शहीदों को कैण्डल जला कर श्रद्धांजली दी गई और आंतक को जन्म देने वाले पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व विधायक अहिवारा राजमहंत सांवलाराम डाहरे ने बताया कि, 1971 के भारत-पाक युद्ध एवं कारगिल युद्ध में पाकिस्तान को करारा जवाब मिला, फिर भी पाकिस्तान में जन्में, पले बढ़े, आंतकियोंं द्वारा पठान कोठ, उरी, विमान हाइजेक, ताज अटैक, संसद भवन, कुपवाड़ा अनंतनाम, और अब पुलवामा में हुए आतंकी हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि इतिहास साक्षी है। स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर जब भी, देश में संकट आया है, सतनामी समाज हमेशा सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चला है, आज भी सरकार के साथ चलने का संकल्प लेता है।
अध्यक्ष एस.के.केशकर ने आंतकियों के विरोध में सरकार से सतनामी रेजीमेंट बनाने की माँंग की, ताकि समाज एक सेना की तरह राष्ट्र सेवा कर सकें। कार्यक्रम को टी.दास, रतनलाल बंजारे, पार्वती ढीढी ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में जवाहर कौशल, गेंदलाल राय, रामलाल, होरीलाल, फलेश देशलहरा, रवि नाहर, हेमीन चतुर्वेदी, दुर्गा, रेखा, मालती, हीरा बाई प्रियंका, रिंकी, लक्ष्मी, रजनी सहित सहित सतनामी समाज के लोग सैकड़ंों की संख्या में उपस्थित होकर शहीदों को श्रद्धाजंली दी।