देश दुनिया

Maharashtra Covid-19 LIVE Updates: राज्य में एक दिन में मिले 2000 से ज्यादा केस | Maharashtra Covid-19 LIVE Updates- Total cases 37158 | maharashtra – News in Hindi

Maharashtra Covid-19 LIVE Updates: राज्य में एक दिन में मिले 2000 से ज्यादा केस

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 37,136

Maharashtra Covid-19 LIVE Updates: देश में सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य में पिछले 24 घंटे में 2127 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37,136 हो गई.

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण तेजी से फैल रहा है. देश में सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य में पिछले 24 घंटे में 2127 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37,136 हो गई. जबकि 76 रोगियों की मौत होने से इस घातक वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,325 पर पहुंच गई. वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में अब तक के सबसे ज्यादा 1202 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिसमें 600 मुंबई शहर के थे. इसके बाद राज्य में ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 9639 हो गई है. मंगलवार लगातार तीसरा ऐसा दिन रहा जब राज्य में कोरोना वायरस के नये मामलों की संख्या दो हजार से ज्यादा दर्ज की गई.

मुंबई से आ रहे सबसे ज्यादा केस
राज्य के मुंबई शहर में पिछले 24 घंटे में 1,411 पॉजिटिव केस देखने को मिले, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22746 हो गई. वहीं कुल मौतों का आंकड़ा 800 हो गया. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक एक दिन में इस वायरस के कारण जान गंवाने वालों की संख्या भी आज सर्वाधिक रही. इस संक्रमण के कारण जिन 76 लोगों की जान गयी उनमें से 43 मुंबई में, ठाणे शहर में 15, पुणे में छह, अकोला में तीन, नवी मुंबई, बुल्ढाना और नागपुर में दो-दो तथा औरंगाबाद, धुले और नासिक में एक-एक व्यक्ति की जान गयी.

14 दिनों में सुधरने की है उम्मीदराज्य के स्वास्थ्य सचिव डॉ. प्रदीप व्यास ने कहा कि यदि मामले दोगुने भी हुए तो हमारे पास कोविड-19 के लिए पर्याप्त बेड की सुविधा है. कोरोना के मामलों में 14 दिनों में सुधार होने की उम्मीद है. बृहन्मुंबई नगर निगम के डेटा से पता चलता है कि गंभीर रूप से बीमार रोगियों के लिए अस्पतालों में 1,960 बेड हैं. वहीं मुंबई के सार्वजनिक क्षेत्र के अस्पतालों में 3,657 बेडों तक विस्तार किया है. निजी अस्पताल में वर्तमान में 1,400 बेड हैं.

बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा, “गंभीर और मध्यम रूप से बीमार रोगियों के लिए मई अंत तक हमारे पास 10,000 बेड होंगे.” अधिकारी ने कहा कि गहन देखभाल इकाई (ICU) में भी आने वाले दिनों में 535 से 1,000 बिस्तर तक बढाए जाएंगे.

 

ये भी पढ़ें : LIVE: 24 घंटे में मिले कोरोना 6 हजार से ज्यादा केस, मौत की दर दुनिया से बेहतर

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 20, 2020, 7:37 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button