Uncategorized

चाकूबाजी की घटना के चलते आज भी नहीं चली मिनीबस

दुर्ग। रविवार को दुर्ग बस स्टैंड में ईरानी गैंग और बस चालकों के बीच विवाद के बाद हुई चाकूबाजी के विरोध में रायपुर दुर्ग के बीच रविवार को भी मिनी बसों का परिचालन ठप रहा। इस वजह से दैनिक यात्रियों सहित अन्य लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई। दुर्ग रायपुर के बीच चालक परिचालक संघ ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक बसों के परिचालन नहीं करने की चेतावनी दी है। रायपुर-दुर्ग के बीच मिनी बस नहीं चलने से दुर्ग से कुम्हारी और वहां से रायपुर के बीच चलने वाली सिटी बसों में आज बेतहाशा भीड़ रही। आटो व मिनीडोर जैसे सवारी वाहनों में भी अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ बनी रही।

Related Articles

Back to top button