कोविड 19: देश में सोमवार को हुए सर्वाधिक 1,08,233 टेस्ट, 1 लाख आबादी पर मृत्यु दर 0.2 | record number of covid 19 samples 108233 tested monday in india case mortality per lakh population is 0.2 | nation – News in Hindi
रिकवरी रेट 38.73 फीसदी
जानकारी दी गई कि पिछले 24 घंटे में देश में कोविड 19 संक्रमण से 2350 लोग ठीक हुए हैं. अब तक देश में 39174 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में कोविड 19 से ठीक होने की दर में इजाफा हो रहा है. यह अब 38.73 फीसदी है.
कोविड 19 से मृत्यु दर सबसे कमकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में अब तक प्रति एक लाख आबादी पर कोविड-19 से मौत के करीब 0.2 मामले आए हैं जबकि दुनिया का आंकड़ा 4.1 मृत्यु प्रति लाख का है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थिति रिपोर्ट-119 के आंकड़ों के हवाले से मंत्रालय ने कहा कि दुनियाभर में मंगलवार तक कोविड-19 से मौत के 3,11,847 मामले आए हैं जो करीब 4.1 मृत्यु प्रति लाख आबादी हैं.
अन्य देशों में हालात खराब
मंत्रालय ने कहा कि जिन देशों में कोरोना वायरस संक्रमण से बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं, उनमें अमेरिका में 87,180 लोगों की मौत हो चुकी है यानी प्रति एक लाख आबादी पर यह दर 26.6 की है. ब्रिटेन में 34,636 लोगों की मौत हो चुकी है और इस लिहाज से संक्रमण से मृत्यु की दर करीब 52.1 लोग प्रति एक लाख है.
A record number of 1,08,233 samples were tested yesterday in the country. So far a total of 24,25,742 samples have been tested: Ministry of Health and Family Welfare #COVID19
— ANI (@ANI) May 19, 2020
इटली में 31,908 लोगों की मौत के साथ यह दर करीब 52.8 मृत्यु प्रति लाख जनसंख्या, फ्रांस में मृत्यु के कुल 28,059 मामलों के साथ 41.9 मौत प्रति लाख, वहीं स्पेन में संक्रमण से 27,650 लोगों की मौत के साथ यह दर करीब 59.2 प्रति लाख है.
जर्मनी, ईरान, कनाडा, नीदरलैंड और मेक्सिको में यह दर क्रमश: लगभग 9.6, 8.5, 15.4, 33.0 और 4.0 मौत प्रति लाख आबादी है. चीन में कोविड-19 के कारण अब तक 4,645 लोगों की मौत हुई है और वहां मौत की दर करीब 0.3 मृत्यु प्रति लाख आबादी है.
385 सरकारी और 158 निजी लैब में हो रही जांच
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘अपेक्षाकृत मृत्यु के कम आंकड़े दर्शाते हैं कि भारत में समय पर मामलों की पहचान कर उनका क्लीनिकल प्रबंधन किया गया.’ जांच के मामले में मंत्रालय ने कहा कि जनवरी में जहां केवल एक प्रयोगशाला में कोविड-19 की जांच हो रही थी, वहीं आज 385 सरकारी और 158 निजी लैब में जांच हो रही हैं.
उसने कहा, ‘केंद्र सरकार की सभी प्रयोगशालाओं, सरकारी मेडिकल कॉलेजों, निजी मेडिकल कॉलेजों और निजी क्षेत्र की यथोचित साझेदारी के साथ देश में जांच क्षमता का विस्तार किया गया है.’ इसके अलावा जांच बढ़ाने के लिए ट्रूनेट और सीबीएनएएटी जैसी अन्य मशीनों को भी लगाया गया है.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में सुदूर द्वीप में फंसी ब्लॉगर, बताया- यहां लोग देख रहे बॉलीवुड मूवी