सीईओ द्वारा ठोस एंव तरल अपशिष्ट प्रबंधन तथा समूहों द्वारा किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/IMG-20200519-WA0052.jpg)
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
सीईओ द्वारा ठोस एंव तरल अपशिष्ट प्रबंधन तथा समूहों द्वारा किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण
कांकेर- जिला पंचायत के सीईआ डॉ. संजय कन्नौजे द्वारा चारामा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत जैसाकर्रा, हल्बा, गितपहर तथा किलेपार ग्राम पंचायतों में चल रहे विभिन्न विकासमूलक निर्माण कार्यो तथा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु बनाये जा रहे कचरा पृथक्करण शेड निर्माण कार्यो का निरीक्षण कर 30 मई तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत गितपहर में द्वितीय चरण के तहत निर्मित गोठान व चारागाह का निरीक्षण कर समूह द्वारा उत्पादित सब्जी, पैरा संग्रहण, एसबीएम के तहत निर्मित शौचालय का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत जैसाकर्रा में स्वच्छाग्राही शितला स्वसहायता समूह एवं संतोषी स्व.सहायता समूह के सदस्यों व ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों से डोर टु डोर कचरा कलेक्शन करने एवं साफ-सफाई तथा समूह को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के बारे में जानकारी दिया गया, साथ ही ग्राम पंचायत हल्बा के स्वच्छाग्राही जय लक्ष्मी स्व.सहायता समूह के सदस्यों कर समस्यों के बारे में जानकारी लिया।
निरीक्षण के दौरान सहायक परियोजना अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, सब इंजीनियर, बीपीएम एनआरएलएम एवं ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100