Renault Triber AMT भारत में हुई लॉन्च, मैनुअल वर्जन से इतनी ज्यादा है कीमत- Renault Triber AMT Launched in India Rs 40000 more than manual version | auto – News in Hindi

भारत में Triber AMT की कीमत 6.18 लाख रुपये से शुरू होगी. ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांशमिशन वाली Triber को तीन ट्रिम्स – RXL, RXT और RXZ में उतारा गया है.
भारत में Triber AMT की कीमत 6.18 लाख रुपये से शुरू होगी. ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांशमिशन वाली Triber को तीन ट्रिम्स – RXL, RXT और RXZ में उतारा गया है.
पावर
Renault Triber AMT में भी 1.0 लीटर, 3 सिलिंडर इंजन है. यह इंजन 72hp पावर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ट्राइबर का 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ माइलेज 20kmpl है. AMT वर्जन में इसका माइलेज कितना होगा, यह अभी सामने नहीं आया है. Triber एक 7-सीटर MPV है जो कि आखिरी पंक्ति में डिटेचेबल मैकेनिज्म के साथ आती है, जिसे आप ज्यादा स्पेस के लिए अपने अनुसार हटा भी सकते हैं. इसमें आपको 84 लीटर का बूट स्पेस मिलता है और इसे आप बढ़ाकर 625 लीटर तक कर सकते हैं.
फीचर्सRenault Triber में एप्पल कारप्ले व एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 8 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, LED डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिल्वर एक्सेंट के साथ ड्युअल टोन डैशबोर्ड, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप के साथ हैंड्स फ्री स्मार्ट कार्ड एक्सेस, टिल्ट एडजस्टेबल थ्री स्पोक स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, पावर विंडोज आदि फीचर्स दिए गए हैं. इसमें थर्ड-रो पैसेंजर्स के लिए भी एयर वेंट्स हैं. सेंकड रो की सीट्स स्लाइड और फोल्ड हो जाती हैं. ट्रिम के हिसाब से फीचर्स में अंतर हो सकता है.
एक्सटीरियर की बात करें तो Triber में ट्रिपल एज क्रोम फ्रंट ग्रिल, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स व LED DRLs, faux स्किड प्लेट्स, रूफ रेल्स विद लोड कैरिंग कैपेसिटी, ईगल बीक टेल लैंप्स हैं. चार एयरबैग्स, सभी पंक्तियों के लिए तीन-प्वाइंट सीटबेल्ट्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर्स और सीटबेल्ट रिमाइंडर दिया गया है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऑटो से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 19, 2020, 1:06 PM IST