सिकोला बस्ती में लायनेस क्लब ने लगाया स्वास्थ्य शिविर
दी गई निरूशुल्क दवाओं के साथ दिए टिप्स
भिलाई। लायनेस क्लब भिलाई की ओर से सिकोला बस्ती दुर्ग में रविवार को एक वृहद चिकित्सा शिविर लगाया गया। इस शिविर में डॉण् सुरेश शर्मा ने बस्ती वासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें मौसम की बीमारियों एवं विभिन्न प्रकार की एलर्जी से बचने परामर्श दिया। सभी को निरूशुल्क दवाएं दी गई। वहीं डॉण् राव ने बस्ती वासियों का नेत्र परीक्षण किया और चश्मे व दवाईयां निरूशुल्क प्रदान की गई। मोतियाबिंद के आपरेशन हेतु चिह्नित मरीजों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। लायनेस क्लब अध्यक्ष करूणा बंसलए सचिव सीमा यादव एवं कोषाध्यक्ष लता मंत्री ने वार्ड पार्षद लता ठाकुर एवं राकेश कुमार सिंह के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 200 से ज्यादा लोगों ने चिकित्सा परामर्श का लाभ उठाया। इस वृहद शिविर के आयोजन में रश्मि गेदामए नंदिनी हिवासेए श्रद्धा रावए ऊषा चक्रवर्ती और सुधा वाष्र्णेय ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया। वहीं उज्ज्वला सिंघल एवं जूली अर्नाल्ड ने डाक्टरों द्वारा लिखी दवाईयां निरूशुल्क बांटी एवं स्वास्थ्य हित में जरूरी परामर्श भी दिए। सचिव सीमा यादव ने बताया कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर भविष्य में भी लगाए जाएंगे। जिससे बस्तियों के लोग अपने स्वास्थ्य एवं अपने पर्यावरण को लेकर सजग रहें।