Uncategorized

चक्रवाती तूफान ‘एम्फन’ कलेक्टर ने ग्राम सचिवों को मुख्यालय में रहने के दिये निर्देश कृषि वैज्ञानिक ने जिले के किसानों को दी महत्वपूर्ण सलाह

चक्रवाती तूफान ‘एम्फन’
कलेक्टर ने ग्राम सचिवों को मुख्यालय में रहने के दिये निर्देश
कृषि वैज्ञानिक ने जिले के किसानों को दी महत्वपूर्ण सलाह
नारायणपुर,सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
– कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने भारतीय मौसम विज्ञान की जानकारी के अनुसार चक्रवाती तूफान ‘एम्फन’’ 19 एवं 20 मई (मंगलवार एवं बुधवार) के आसपास उड़िसा तट से टकराकर छत्तीसगढ़ के निकट से गुजरने और तेज हवा और बारिश की संभावना को देखते हुए जिले के सभी ग्राम पंचायतों के सचिवों को अपने-अपने ग्राम मुख्यालयों में रहने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने इस दौरान किसी भी प्रकार की घटना घटित होने की जानकारी तत्काल जिला मुख्यालय के आपदा एवं प्रबंधन केन्द्र के दूरभाष नंबर 07781-2522214 पर देने के साथ ही अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत कराने कहा है। उन्होंने ग्रामवासियों को भी इस बारे में  बताने कहा है। कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को भी सभी जरूरी व्यवस्था करने को कहा है। 
कृषि विज्ञान केंद्र नारायणपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री दिबेन्दु दास ने जिले के किसानों को सलाह दी है कि वे अपने कृषि उत्पादों को सुरक्षित स्थान पर रखें। फलदार पौधों को बल्ली या किसी का सहारा देकर बाँध दे। साथ ही पके हुए फल सब्जियों की तुड़ाई कर लें ताकि तेज हवा और पानी से इन्हें कोई नुकसान न हो। उन्होंने यह भी सलाह दी है कि तेज हवा या आंधी के दौरान पेड़ आदि के नीचे खड़े न हो और न ही अपने मवेशियों को वहां बांधे। कृषि अधिकारियों ने यह भी कहा कि अगर कहीं खेत में शेड नेट लगा हो तो उसे खोल दें ताकि नुकसान से बचा जा सके। इसके साथ ही धान-मक्के की कटाई भी अभी न करें।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button