कोंडागाँव पुलिस: लूट का प्रयास करने वाले आरोपियों को 48 घंटो के अन्दर धर दबोचा
18/05/2020/ कोंडागाँव (सबका संदेश) । थाना केशकाल में सूचना प्राप्त हुआ था कि दिनांक 15.05.2020 को राजकुमार पटेल अपने छोटे भाई राहूल वर्मा धनोरा स्थित मोटर सायकल शो रूम में मोटर सायकल बेचने के बाद करीबन सात बजे अपने मोटर सायकल से बहीगांव घर आ रहे थे। तेन्दूभाटा पहुचने पर रोड़ में तीन लोग अपनी मोटर सायकल को बीच रोड़ में खड़ा करके चाकू लहराते हुते रास्ता रोकने का प्रयास किया। प्रार्थी किसी प्रकार वहां से भाग निकलने में सफल हो गया और उसमे से एक व्यक्ति को पहचान लिया था। वह अपने गांव पहुच कर घटना के संबंध में जानकारी अपने दोस्तो को दिया और अपने दोस्तो के साथ घटना स्थल पर गये तो वे लोग इनको देखकर भाग गये। सूचना मिलते ही थाना केशकाल में अपराध क्रमांक अपराध क्रमांक 56/2020 धारा 341, 393, 34 भादवि पंजीबद्ध किया गया एवं पुलिस अधीक्षक बालाजी राव के मार्गदर्शन में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी एवं पतासाजी विशेष अभियान चलाया जा रहा था। प्रार्थी के निशान देही पर संदेही से कड़ाई से पूछताछ करने पर घटना करना स्वीकार किया।
प्रकरण के अन्य दो फरार आरोपी (1) रितेश कुमार यादव, पिता माहरू राम यादव, उम्र 21 वर्ष जाति राउत निवासी बानगांव पासंगी थाना फरसगांव जिला कोण्डागांव छग (2) संजीत राय, पिता प्रभात राय, जाति बंगाली उम्र 22 वर्ष, निवासी कचनापारा थाना कुन्दई जिला नवरंगपुर उड़िसा को मुखबीर सूचना के आधार में घेराबंदी पकड़ा गया तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं चाकू को बरामद किया गया आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।
इस कार्यवाही में निरीक्षक देवेंद्र दर्रो, उप निरीक्षक जितेंद्र नंदे, सहायक उप निरीक्षक लोकेश नाग, प्रधान आरक्षक चंद्रवंशी, ओमप्रकाश नरेटी, एवं ईश्वर नेताम का विशेष योगदान रहा ।