Covid-19: भारत एक लाख का आंकड़ा छूने के करीब, सिर्फ 6 देशों में हमसे ज्यादा एक्टिव केस | India is close to touch 1 lakh Covid-19 cases and only 6 country has more active cases than us | world – News in Hindi
कोरोना वायरस सबसे पहले चीन (China) में फैला. लेकिन उसने मार्च आते-आते इस पर काफी हद तक नियंत्रण कर लिया. चीन में 82 हजार से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हुए. भारत में पहली बार कोविड-19 (COVID-19) का केस 30 जनवरी को केरल में सामने आया. तब से अब तक यानी, 109 दिन में यह संख्या एक लाख छूने के करीब है. भारत में 3,029 अधिक कोरोना के संक्रमण से मारे जा चुके हैं.
अमेरिका में सबसे अधिक केस और मौत
अमेरिका (America) इस वायरस की चपेट में सबसे अधिक है. दुनिया का इस सबसे शक्तिशाली देश में 15 लाख से अधिक कोविड-19 के मामले सामने आए. इनमें से 90 हजार से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है. इस देश में अब भी 10 लाख एक्टिव केस हैं. सबसे अधिक केस, सबसे अधिक एक्टिव केस और सबसे अधिक मौत, इन तीनों ही मामले में अमेरिका ही पहले नंबर पर है.यह भी पढ़ें: corona को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने वापस लिया ये आदेश, लोगों ने ली राहत की सांस
कुल केस: रूस टॉप-10 में, चीन बाहर
दुनिया में सबसे अधिक कोविड-19 के केस अमेरिका में हैं. इसके बाद रूस (290,678), स्पेन (277,719), ब्रिटेन (243,695) और ब्राजील (241,080) का नंबर आता है. इटली (225,435) छठे और फ्रांस (179,569) सातवें नंबर पर हैं. जर्मनी (176,651), तुर्की (149,435) और ईरान (122,492) में भी भारत से ज्यादा मामले हैं. रूस को छोड़कर इन सभी देशों में भारत से अधिक मौते हुई हैं. भारत में कोविड-19 के संक्रमण का आधिकारिक आंकड़ा 96,169 है.
एक्टिव केस: इटली के करीब पहुंचा भारत
भारत में एक्टिव केस की संख्या 56,316 हो गई है. वह इस मामले में इटली (68,351) और पेरू (61,004) के करीब आ गया है. टॉप-10 में सिर्फ पांच देश ही हैं, जहां भारत से अधिक एक्टिव केस हैं. इनमें अमेरिका, रूस, ब्राजील, फ्रांस और इटली शामिल हैं. पेरू में एक्टिव केस 61 हजार से अधिक हो चुके हैं, लेकिन यहां कुल केस अभी 92 हजार हैं.
यह भी पढ़ें: COVID-19: 10 साल की भारतीय मूल की बच्ची को ट्रम्प ने किया सम्मानित
भारत में मृत्युदर सबसे कम
राहत की बात यह है कि भारत में कोरोना पीड़ित अन्य देशों के मुकाबले मृत्युदर कम है. भारत में प्रति 10 लाख लोगों में औसतन दो लोगों की मौत हुई है. जबकि रूस में प्रति 10 लाख आबादी पर 19 लोग मारे गए हैं. सबसे बुरे हालात बेल्जियम के हैं, जहां हर 10 लाख लोगों में 784 लोगों ने जान गंवाई है. स्पेन, इटली और ब्रिटेन में यह औसत 500 से अधिक है. अमेरिका में एक मिलियन लोगों पर 275 लोगों की जान गई है. ये सभी आंकड़े worldometers.info वेबसाइट से लिए गए हैं.
48 लाख से ज्यादा केस
ओवरऑल बात करें तो कोरोना वायरस के दुनियाभर में अब तक करीब 48.24 लाख मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3.20 लाख लोगों कीमौत हो चुकी है. करीब 19 लाख लोग इस वायरस से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि, 26 लाख लोग अब भी इस वायरस से संक्रमित हैं, जिन्हें एक्टिव केस कहा जा रहा है.