जम्मू-कश्मीर: डोडा में सुरक्षाबलों ने हिजबुल के एक आतंकी को मार गिराया, एक जवान भी घायल, मुठभेड़ जारी- encounter in doda district of jammu kashmir security forces cordon off area but one jawan injured | nation – News in Hindi
सांकेतिक तस्वीर
मुठभेड़ स्थल पर हिज्बुल मुजाहिदीन (Hizbul Hujahideen) के कमांडर हारून बानी का करीबी साथी अकूफ सुरक्षाबलों के घेरे में है.
जारी है मुठभेड़
मुठभेड़ स्थल पर हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर हारून बानी का करीबी साथी अकूफ सुरक्षाबलों के घेरे में है. बता दें कि सुरक्षाबलों ने कुछ दिन पहले हारून बानी को मुठभेड़ में मार गिराया था. अकूफ उस समय बानी के साथ था और मुठभेड़ की जगह भाग निकला था. इसके अलावा हिजबुल मुजाहिदीन का एक और आतंकी फारुख को भी सुरक्षाबलों ने घेर रखा है.
ऐसे मिली थी सूचनाडोडा पुलिस और सेना की टीम को एक खुफिया सूचना मिली थी की कुलगाम कश्मीर का रहने वाला हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी फारुख डोडा में आया हुआ है. इसी सूचना के आधार पर देर रात जम्मू कश्मीर पुलिस सेना की आरआर बटालियन और केंद्रीय रिजर्व पुलिस के जवानों ने डोडा के गुंदना इलाके को घेरा. तड़के आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जैसे ही आमना-सामना हुआ दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई.
एक जवान घायल
फायरिंग में भारतीय सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे बाकी साथियों की मदद से अस्पताल में शिफ्ट किया गया उसके बाद पूरे इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर रखा है और आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 17, 2020, 10:54 AM IST