कपिल सिब्बल ने प्रवासी मजूदरों की स्थिति पर उठाए सवाल, कहा-कोर्ट कब मांगेगा जवाब – Kapil Sibal raised questions on the status of migrant deaths, when the court asked for answers | nation – News in Hindi


कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल, पीएम मोदी के राहत पैकेज पर भी उठा चुके हैं सवाल.
प्रवासियों कामगारों की स्थिति पर कांग्रेस (Congress) नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने भी सवाल पूछा है.
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि बीस लाख प्रवासी फंसे हैं और घर जाने को बेताब हैं. कोई और इंतजार नहीं कर सकता. उनके पास अब बचने के लिए पैसे भी नहीं बचे हैं. हर दिन वे मर रहे हैं. हादसे में कल 26 तो एक ट्रेन दुर्घटना में 16, घर पहुंचने से पहले बच्चे. कोर्ट कब जागेगी और जवाब मांगेगी!
2million migrants strandedDesperate to reach home
Can’t wait any more
No money left to survive
Every day they die :
Accident (26) yesterday
16 run over by a train
Children before reaching homeWhen will courts wake up and ask for answers !
— Kapil Sibal (@KapilSibal) May 17, 2020
इससे पहले भी कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए आर्थिक पैकेज पर तंज कस चुके हैं. कपिल सिब्बल ने ट्वीट करते हुए कहा था, ‘प्रधानमंत्री कह रहे है कि उन्होंने 20 2020 का राहत पैकेज दिया है जबकि एक्सपर्ट कहते हैं कि सरकार के पास नकदी प्रवाह केवल 4 लाख करोड़ है. बाकी आरबीआई ने 8 लाख करोड़ का नकदी प्रवाह मार्केट में डाला है. सरकार के पास 5 लाख करोड़ का अतिरिक्त कर्ज है. एक लाख करोड़ गारंटी फीस है. वास्तविक वित्तीय पैकेज: 4 2020 है.’
इसे भी पढ़ें : –