Odisha government requested to suspend the operation of labor trains due to the Cyclone Amphan | तूफान अम्फान के कारण ओडिशा सरकार का केंद्र से आग्रह- श्रमिक ट्रेनों को किया जाए स्थगित | nation – News in Hindi


तूफान के कारण ओडिशा ने श्रमिक ट्रेनों के परिचालन को स्थगित करने का किया अनुरोध
Cyclone Amphan: ओडिशा सरकार (Odisha Government) ने 12 तटीय जिलों को सतर्क किया है और जिलाधिकारियों को वहां लोगों को वैकल्पिक स्थानों पर ले जाने के प्रबंध करने के लिए कहा है.
कैबिनेट सचिव राजीव गौबा के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिये हुई बैठक में राज्य के मुख्य सचिव ए के त्रिपाठी ने यह अनुरोध किया. विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) पी के जेना ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमने केंद्र से आग्रह किया है कि श्रमिक विषेष ट्रेनों के परिचालन को तीन चार दिन के लिए स्थगित कर दिया जाए क्योंकि इससे तूफान के वक्त प्रशासन और यात्रियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है.’
फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के लिए विशेष ट्रेन चलाए जाने पर केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हुए जेना ने कहा कि आने वाली स्थिति से यात्रियों को लाने और पृथक-वास केंद्र तक ले जाने में समस्या पैदा हो सकती है. उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘हम चाहते हैं कि तूफान की स्थिति को देखते हुए कुछ समय के लिए ही श्रमिक विषेष ट्रेनों के परिचालन को स्थगित किया जाए और पूरी तरह बंद न किया जाए.’
ओडिशा में चक्रवाती तूफान के मद्देनजर मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाहओडिशा में चक्रवाती तूफान की आशंका के मद्देनजर मछुआरों को गहरे समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिणपूर्व में कम दबाव वाला क्षेत्र शनिवार की सुबह अधिक दबाव वाले क्षेत्र में बदल गया और यह ओडिशा के पारादीप से लगभग 1,100 किलोमीटर दूर दक्षिण में केन्द्रित है.
इस बीच राज्य सरकार ने 12 तटीय जिलों को सतर्क किया है और जिलाधिकारियों को वहां लोगों को वैकल्पिक स्थानों पर ले जाने के प्रबंध करने के लिए कहा है. भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एच आर विश्वास ने बताया कि अधिक दबाव वाला क्षेत्र के शनिवार की शाम तक एक चक्रवाती तूफान में और फिर बाद के 24 घंटे के दौरान भयंकर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है.
उन्होंने बताया कि शुरूआत में इसके 17 मई तक उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ने और फिर 18 मई से 20 मई के बीच पश्चिम बंगाल तट पर उत्तरपश्चिम बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ने की संभावना है. विश्वास ने बताया कि इसके प्रभाव से तटीय ओडिशा में 18 मई की शाम को दूरदराज के क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने और 19 मई को कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है
ये भी पढ़ें:
दुनिया के वो 10 भयंकर तूफान, जिनकी तबाही से आज भी कांप उठते हैं लोग
लॉकडाउन 4.0 से पहले पंजाब, कर्नाटक और गोवा ने बड़ी छूटों का किया ऐलान
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 16, 2020, 11:26 PM IST