MP विधानसभा उपचुनावः पहली बार BJP नेताओं और CM शिवराज के साथ बैठे सिंधिया| jyotiraditya-scindia-first-bjp-meeting-with-cm-shivraj-on-mp-bypolls-mpss | bhopal – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/BJP-Meeting.jpg)
![MP विधानसभा उपचुनावः पहली बार BJP नेताओं और CM शिवराज के साथ बैठे सिंधिया MP विधानसभा उपचुनावः पहली बार BJP नेताओं और CM शिवराज के साथ बैठे सिंधिया](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/05/BJP-Meeting.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी की बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया.
मध्य प्रदेश में आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव (Assembly Bypoll) को लेकर BJP की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया, CM शिवराज सिंह चौहान और अन्य नेता.
ज्योतिरादित्य सिंधिया की भी सभी 24 सीटों के विधानसभा विस्तारकों के साथ सीधी बातचीत हुई, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में यह तय किया गया है कि जो विधायक कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए हैं, उपचुनाव में पार्टी उनके साथ पूरे दम से चुनाव लड़ेगी. सभी पदाधिकारियों को उपचुनाव की तैयारी में जुटने के निर्देश भी संगठन की ओर से जारी कर दिए गए हैं.
कोरोना बहाना, उपचुनाव है निशाना
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा, ‘संकट की इस घड़ी में बीजेपी के सभी साथी प्रदेश की सेवा में लगे हैं. आज साथियों से हुई चर्चा भी बहुत सकारात्मक रही. मुझे अपनी टीम और कार्यकर्ता साथियों की सेवा भावना पर गर्व है. जनकल्याण और सेवा के लिए समर्पित हमारे साथी घर-घर तक पहुंचेंगे और प्रदेश को इस संकट के पार ले जाएंगे.’ हालांकि माना यह जा रहा है की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में विस्तारकों के जरिए कार्यकताओं को जनता तक पहुंचने और उनकी नब्ज टटोलने की भी ताकीद की गई है, ताकि उपचुनाव का घमासान आसान बनाया जा सके.24 सीटों पर है उपचुनाव
मध्य प्रदेश में 24 सीटों पर उपचुनाव होना है, इनमें से 22 विधायक सिंधिया समर्थक हैं और कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए हैं. इन सभी को उपचुनाव में टिकट मिलना तय माना जा रहा है. ऐसे में अब यह जरूरी है कि बीजेपी अपने संगठन को इस लिहाज से तैयार करे कि वह कांग्रेस से आए नेताओं के लिए चुनाव में जुट सके. हालांकि इसमें बीजेपी को अपने घर में भी बगावत का डर सता रहा है. यही वजह है कि रणनीति के लिए प्रदेश संगठन के साथ केंद्रीय संगठन की भी नजर मध्य प्रदेश पर बनी हुई है. जिन 24 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें करीब 2 महीने का वक्त कोरोना आपदा की वजह से बिना तैयारी के निकल चुका है. ऐसे में बीजेपी की कोई भी चूक बड़ी परेशानी का सबब भी बन सकती है.
ये भी पढ़ें-
कोरोना से बचने के लिए काढ़े की ज़बरदस्त डिमांड, अब तक लाखों पैकेट सप्लाई
मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने पलटा पूर्व सीएम कमलनाथ का एक और फैसला
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 16, 2020, 10:29 PM IST