देश दुनिया

RTE: गहलोत ने बदला BJP का फैसला, 2.5 लाख सालाना आय वालों के बच्चों को भी लाभ – RTE Now children of annual income up to 2 lakh and 50 thousand will also benefit Ashok Gehlot has changed BJP decision | jaipur – News in Hindi

अशोक गहलोत ने बदला BJP का फैसला, 2.5 लाख की सालाना आय वाले अभिभावकों के बच्चों को भी RTE का लाभ

गहलोत सरकार के फैसले के बाद 2.5 लाख रुपए तक की सालाना आय वाले अभिाभावक भी अपने बच्चों को मुफ्त पढ़ा सकेंगे. (फाइल फोटो)

राजस्थान (Rajasthan) में अब निशुल्क शिक्षा और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 (RTE Act) के तहत 2.5 लाख रुपए तक की सालाना आय वाले अभिाभावक भी अपने बच्चों को मुफ्त पढ़ा सकेंगे. वे निजी स्कूलों में भी यह लाभ उठा सकेंगे.

जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) में अब निशुल्क शिक्षा और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 (RTE Act) के तहत 2.5 लाख रुपए तक की सालाना आय वाले अभिाभावक भी अपने बच्चों को मुफ्त पढ़ा सकेंगे. वे निजी स्कूलों में भी यह लाभ उठा सकेंगे. आरटीई के तहत प्रवेश के लिए अब 1 लाख की जगह 2.5 लाख रुपए तक की सालाना आमदनी वाले अभिभावकों के बच्चों को भी फायदा होगा. सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने आय सीमा बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. बीजेपी राज में आय सीमा 2.5 लाख से घटाकर एक लाख रुपए कर दी गई थी. अब अशोक गहलोत ने इसे फिर से पहले जितना कर दिया है.

निजी स्कूलों में प्रवेश ले सकेंगे गरीब और वंचित वर्गों के अधिक बच्चे
आय सीमा बढ़ाने से गरीब और वंचित वर्गों के अधिक बच्चे निजी स्कूलों में प्रवेश ले सकेंगे. पहले एक लाख रुपए की आय सीमा होने से हजारों बच्चे इस योजना से बाहर हो गए थे. उल्लेखनीय है कि बीते दिनों शिक्षा विभाग की वीडियो कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने इस बात पर बल दिया था कि आरटीई की भावना के अनुरूप जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को लाभ दिए जाने की जरूरत है.

कांग्रेस ने किया था आय सीमा को बढ़ाने का वादागहलोत ने इस बात पर चिंता व्यक्त की थी कि अभिभावकों की आय सीमा घटाने के फैसले के कारण जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को गैर सरकारी स्कूलों में निशुल्क शिक्षा ग्रहण करने का अवसर नहीं मिल पा रहा है, जो कि इस अधिनियम की मूल भावना के विपरीत है. सीएम ने पिछले सप्ताह की वीसी में आय सीमा बढ़ाने की मौखिक मंजूरी दे दी थी. शुक्रवार को सीएम ने इसकी लिखित मंजूरी दे दी.  भाजपा राज के दौरान जब आय सीमा घटाई गई थी, उस वक्त भी कांग्रेस ने फैसले पर सवाल उठाए थे और सरकार बनने पर आय सीमा को बढ़ाने का वादा किया था.

ये भी पढ़ें – 

नीतीश कुमार ने प्रवासियों से की अपील, गंतव्य पहुंचने के लिए न करें पैदल यात्रा

वीडियो कॉन्फ्रेंस से होगी अयोध्या में ढांचा ढहाए जाने के मामले की सुनवाई

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए जयपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 16, 2020, 10:19 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button