खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

छापा मारने पहुंचे थाना प्रभारी रसूखदारों को देखकर केवल समझाईश देकर लौटे

लॉकडाउन में स्मृति गृहनिर्माण में चल रही थी पार्टी
भिलाई। लॉकडाउन उल्लंधन के मामले को लेकर जहां शासन प्रशासन आम लोगों पर सख्ती बरत रहा है, उनसे दुर्व्यवहार कर जुर्माना वसूल रहा है वहीं शासन प्रशासन के लोग रसूखदारों पर बिना कोई कार्यवाही किये छोड़ दे रहे है। इस लॉकडाउन में ये भी लोगों को अब समझ आ रहा है कि पूरा नियम कानून केवल गरीब ओैर मजबूर तथा मजदूरों के लिए ही है, रसूखदारों, राजनीतिज्ञों ओैर अमीरों के लिए कोई नियम कानून नही है। इसका जीता जागता उदाहरण आज फिर स्मृतिनगर में देखने को मिला। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां स्मृति गृह निर्माण सहकारी समिति के अध्यक्ष राजीव चौबे अपने स्मृति गृह निर्माण सहकारी समिति के कार्यालय में अपने साथियों साथ पार्टी मना रहे थे, जिसकी जानकारी मिलने पर एसएसपी अजय यादव के निर्देश पर सुपेला थाना  प्रभारी की टीम स्मृतिनगर चौकी क्षेत्र में छापा मारने पहुंचे थे, इन्होंने वहां देखा कि यहां कई लोग इस लॉकडाउन में शासन प्रशासन द्वारा प्रतिबंध के बावजूद भी एकत्रित होकर पार्टी मना रहे है, वहां की स्थिति देख स्वयं थाना प्रभारी भी सन्न हो गये और यहां बैठे सारे रसूखदरों को देखकर केवल समझाईश देकर  बिना कोई कार्यवाही किये लौट गये।

Related Articles

Back to top button