पोस्ट ऑफिस के ये स्कीम बना सकती है करोड़पति, जानें हर महीने कितना करना होगा निवेश- Public Provident Fund Know how to became crorepati by investing of Rs 12500 pm | business – News in Hindi


PPF में निवेश कर ऐसे बन सकते हैं करोड़पति
पोस्ट ऑफिस (Post Office) की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) स्कीम में निवेश कर आप करोड़पति बन सकते हैं. सरकार की स्कीम होने के कारण इसमें अच्छा ब्याज मिलता है. इसके साथ ही आपको विभिन्न मौकों पर टैक्स में छूट मिलती है.
अधिकतम कितना कर सकते हैं निवेश
इस स्कीम के तहत आप हर साल अधिकतम 1.50 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं. कोई व्यक्ति किसी भी वित्त वर्ष में इस सीमा से अधिक इस स्कीम में निवेश नहीं कर सकता है. आयकर की पुरानी व्यवस्था के अनुसार इस स्कीम में निवेश पर आपको सालाना 1.50 लाख रुपये तक के निवेश पर टैक्स में छूट मिलती है. इसके अलावा यह स्कीम EEE के तहत भी आपको बेनिफिट्स देता है.
PPF पर ब्याज दरसरकार हर तिमाही के लिए PPF सहित अन्य कई योजनाओं के लिए ब्याज दर निर्धारित करती है. अप्रैल 2020 से जून 2020 के लिए पीपीएफ पर ब्याज दर 7.1% है. PPF अकाउंट की मैच्योरिटी की अवधि 15 साल होती है. हालांकि, कोई भी व्यक्ति एक से अधिक मौकों पर पांच-पांच साल के लिए एक्सटेंशन करा सकता है. इसके लिए उसे संबंधित बैंक और पोस्ट ऑफिस में आवेदन करना होगा. इसके लिए आपको मैच्योरिटी वाले साल में Form 15H भरकर देना होगा.
करोड़पति बनने के लिए हर महीने इतना करना होगा निवेश
आप हर महीने 12,500 यानी सालाना 1.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं. इस हिसाब से अगर आप लगातार 15 साल निवेश करते हैं तो 7.1 फीसदी की ब्याज दर से 15 साल बाद आपका मैच्योरिटी अमाउंट 42. 60 लाख रुपये के आसपास बैठता है. हालांकि, आप अगर दो बार यानी दस साल के लिए निवेश को एक्सटेंड करते हैं तो 25 साल बाद आपका मैच्योरिटी अमाउंट 1 करोड़ रुपये पा सकते हैं.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 15, 2020, 5:53 AM IST