अपना बिजनेस करने वालों को मोदी सरकार का तोहफा! दी 1500 करोड़ रुपये की सौगात-Mudra Loan Pradhan Mantri Mudra Yojana Loan Eligibility FM announces 2 Percent interest subvention on MUDRA loans | business – News in Hindi
क्या है मुद्रा लोन योजना?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुद्रा योजना की शुरुआत 2015 में की थी. इस योजना का उद्देश्य रेहड़ी-पटरी वाले से लेकर छोटे कारोबार को बिना किसी जमानत के लोन मुहैया कराना है. कोई भी व्यक्ति जो अपना व्यवसाय शुरू करना चाहता है, वह इस योजना के तहत लोन ले सकता है. अगर आप मौजूदा कारोबार को आगे बढ़ाना चाहते हैं और उसके लिए पैसे की जरूरत है तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रुपये तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. लोन की लिमिट 20 लाख रुपये तक बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें-50 लाख रेहड़ी वालों को सरकार का तोहफा, नई स्कीम के तहत देगी 5 हजार करोड़ रुपये
मुद्रा योजना के तहत बिना गारंटी के लोन मिलता है. इसके अलावा लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं लिया जाता है. मुद्रा योजना में लोन चुकाने की अवधि को 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है. लोन लेने वाले को एक मुद्रा कार्ड मिलता है.
मुद्रा में तीन तरह के लोन मिलते हैं
मुद्रा में तीन तरह के लोन मिलते हैं. शिशु लोन के तहत 50,000 रुपये तक के कर्ज दिए जाते हैं. किशोर लोन के तहत 50,000 से 5 लाख रुपये तक के कर्ज दिए जाते हैं. तरुण लोन के तहत 5 लाख से 10 लाख रुपये तक के कर्ज दिए जाते हैं.
लोन पर ब्याज दरें
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत कोई निश्चित ब्याज दर नहीं हैं. अलग-अलग बैंक या वित्तीय संस्थाएं अलग ब्याज दर वसूल सकते हैं. आम तौर पर न्यूनतम ब्याज दर 12 फीसदी ही है.
कैसे मिलेगा लोन?
मुद्रा योजना के तहत लोन के लिए आपको सरकारी या बैंक की शाखा में आवेदन देना होगा. अगर आप खुद का कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो आपको मकान के मालिकाना हक़ या किराये के दस्तावेज, काम से जुड़ी जानकारी, आधार, पैन नंबर सहित कई अन्य दस्तावेज देने होंगे. बैंक मैनेजर वेरिफिकेशन के बाद लोन मंजूर करता है.
कहां से मिलता है लोन?
1. देश के सभी सरकारी बैंकों को सरकार ने इसके लिए अधिकृत किया है.
2. प्राइवेट बैंक जिसमें एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, सिटी यूनियन बैंक, डीसीबी बैंक, फेडरल बैंक, इंडस इंड बैंक, जम्मू एंड कश्मीर बैंक, कर्नाटक बैंक, करूर वैश्य बैंक, कोटक महिंद्रा, नैनीताल बैंक, साउथ इंडियन बैंक और यस बैंक व आईडीएफसी बैंक शामिल हैं।
3. रूरल बैंक
4. कोऑपरेटिव बैंक
5. नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों और माइक्रो फाइनेंस कंपनियों से भी मुद्रा लोन ले सकते हैं.
ये है पूरी डिटेल….https://www.mudra.org.in/Offerings