COVID-19: मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग का जिला कलेक्टरों को आदेश, कोरोना संक्रमितों को दी जाए ये सुविधा Health Department issued orders for all collectors and CMHO in madhya pradesh mppm nodtg | indore – News in Hindi


MP स्वास्थ्य विभाग ने सभी कलेक्टर और CMHO के लिए जारी किये आदेश (फाइल फोटो)
विभाग के आदेश में जिला कलेक्टरों को कोरोना संक्रमण के दौरान उचित प्रबंधन और दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य करने. साथ ही मौजूदा हालात और रोगियों को चिकित्सीय रूप से हल्के, मध्यम या गंभीर रोग की श्रेणी के अनुसार उनकी देखभाल करने को कहा गया है
स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये गए दिशा निर्देश
संक्रमण की चपेट में आए व्यक्ति के निवास पर देखभाल के लिए अस्पताल के माध्यम से रोगी व्यक्ति का संपर्क बनाया जाए. सभी के मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड किया जाए. चिकित्सीय सहायता हेतु संभावित रोगी स्वयं या परिजन उसका ध्यान रखें कि निम्न, मध्यम या गंभीर लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सीय सहायता के लिए संपर्क करें. कोरोना संक्रमित लक्षण दिखने जेसे- सांस लेने में कठिनाई, छाती में लगातार दर्द या दबाव, मानसिक भ्रम, होंठो पर नीले रंग का उभरना आदि लक्षण पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इसकी सूचना तत्काल चिकित्सा अधिकारी को दिया जाना सुनिश्चित किया जाए.
कोरोना संक्रमितों की देखभाल संबंधी निर्देशघर के बाहर निकलते समय मास्क लगाना हर हाल में अनिवार्य किया जाए और अपने चेहरे, नाक, मुंह को छूने से बचाव किया जाए. हाथों के गंदे होने पर उन्हे सैनेटाइज किया जाए. कोरोना संक्रमित रोगी के संपर्क में आने पर रोगी के शरीर के फ्लूइड के साथ सीधे संपर्क से बचें. विशेष रूप से मौखिक या संभावित रूप से दूषित वस्तु के संपर्क में आने से बचें. निर्धारित दूरी का पालन करें. स्वास्थ्य संचालनालय मध्य प्रदेश ने रोगी के संबंध में दिशा निर्देश दिए हैं कि रोगी हर समय ट्रिपल लेयर मेडिकल मास्क का उपयोग करे. आठ घंटे के उपयोग के बाद या इससे पहले यदि मास्क गीले हो जाते हैं तो उसे बदल दें. रोगी की ओर से उपयोग में लाई गई उन सब वस्तुओं को एक पर्सेंट सोडियम हाइपोक्लोराइट के साथ इसे कीटाणु रहित करने के बाद ही फैंकी जाए या डिस्पोज की जाएं.
इसके अलावा रोगी को निर्धारित कमरे में रहने और घर के अन्य लोगों से दूर रखने का विशेष रूप से पालन कराया जाए. इसके साथ ही बुजुर्गों और अन्य रोगों से ग्रसित जैसे- हाई बीपी, हृदय रोगी को बनाए रखने का पालन करने के निर्देश दिए हैं. हाथों को कम से कम 40 सेकंड तक साबुन और पानी से धोना चाहिए या अल्कोहल बेस्ड सैनेटाइजर का उपयोग करना चाहिए. इसके साथ ही कमरों की सतह पर जिन को अक्सर छुआ जाता है जैसे- टेबल, टॉप, डोर हैंडल आदि को एक पर्सेंट हाइपोक्लोराइट से साफ किया जाना सुनिश्चित किया जाए. रोगी को चिकित्सक के निर्देशों और दवा की सलाह का सख्ती से पालन कराया जाए. साथ ही रोगी की निगरानी और स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए.
ये भी पढ़ें: COVID-19: इंदौर में कैदियों ने गाना गाकर पुलिसकर्मियों का बढ़ाया उत्साह, कोरोना से बचाव का दिया संदेश
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए इंदौर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 14, 2020, 5:07 PM IST