आर्मी चीफ बोले- चीन के साथ सीमा पर भारतीय सैनिक अपनी स्थिति पर कायम | Army Chief said Indian soldiers maintain their position on the border with China | nation – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/Manoj-Mukund-Naravane-1.jpg)
![आर्मी चीफ बोले- चीन के साथ सीमा पर भारतीय सैनिक अपनी स्थिति पर कायम आर्मी चीफ बोले- चीन के साथ सीमा पर भारतीय सैनिक अपनी स्थिति पर कायम](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/05/Manoj-Mukund-Naravane-1.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
आर्मी चीफ ने कहा, चीन के साथ सीमा पर भारतीय सैनिक अपनी स्थिति पर कायम है (फाइल फोटो)
आर्मी चीफ (Army Chief) ने कहा, ‘पूर्वी लद्दाख और उत्तरी सिक्किम में हुई घटनाओं में चीनी और भारतीय सैनिकों का व्यवहार आक्रामक था और इस वजह से दोनों पक्षों के जवानों को मामूली चोटें आईं.’
नरवणे कहा कि पूर्वी लद्दाख और उत्तरी सिक्किम में हुई घटनाओं में चीनी और भारतीय सैनिकों का व्यवहार आक्रामक था और इस वजह से दोनों पक्षों के जवानों को मामूली चोटें आईं. सेना प्रमुख ने कहा कि स्थानीय स्तर पर बातचीत के बाद दोनों पक्षों के बीच मामला सुलझा लिया गया. उन्होंने कहा कि यह दोहराया गया है कि इन दोनों घटनाओं का न तो आपस में कोई संबंध था और न ही उनका किसी अन्य वैश्विक या स्थानीय गतिविधियों से कोई संबंध था. वह गतिरोध के संबंध में संवाददाताओं द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे.
जनरल नरवणे ने कहा, “ऐसी सभी घटनाओं के हल के लिए पहले से ही स्थापित तंत्र हैं, जिनमें जहां दोनों ओर से स्थानीय अधिकारी परस्पर स्थापित प्रोटोकॉल और वुहान तथा मामल्लापुरम बैठकों के बाद प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए रणनीतिक दिशानिर्देशों के अनुसार मुद्दों का समाधान किया जाता है.” उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिक हमेशा सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बनाए रखते हैं.
सैनिकों की स्थिति में कोई बदलाव नहींउन्होंने कहा, ‘मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हमारी उत्तरी सीमाओं पर बुनियादी क्षमताओं का विकास पटरी पर है. कोविड-19 महामारी के कारण हमारे बलों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं होगा.’ समझा जाता है कि हिंसक झड़प के नौ दिन बाद भी पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और दोनों देशों के सैनिक एक दूसरे पर नजर रख रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों, मजदूरों के लिए की घोषणाएं, अहम बातें
Lockdown: मेरठ में योगी की स्पेशल टीम ने लिया हालात का जायजा
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 14, 2020, 4:39 PM IST