विधायक अजीत जोगी के द्वारा विस में उठाए गए सवाल पर जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे ने जांच का आदेश दिया
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ गौरेला- जोगीडोंगरी जलाशय के नहर का निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन होने के कारण नहर के क्षतिग्रस्त होने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री एवं मरवाही विधायक अजीत जोगी के द्वारा विस में उठाए गए सवाल पर जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे ने जांच का आदेश दिया है। सदन में उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि चीफ इंजीनियर को भेजकर इस पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।
पूर्व मुख्यमंत्री व मरवाही विधायक अजीत जोगी ने अपने गांव जोगी डोंगरी में बने जलाशय के नहर का निर्माण अपूर्ण होने के कारण ग्राम आंदु, सेमरा, भदौरा एवं सधवानी में सिंचाई नहीं हो पाने का मामला विधानसभा में उठाया। जिस पर जवाब देते हुए जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि नहर निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है परंतु नहर में सिल्टिंग एवं टूट फूट होने के कारण आंदु, भदौरा एवं सधवानी गांवों में पूर्ण क्षमता के अनुसार सिंचाई नहीं हो पा रहा है तथा ग्राम सेमरा बांध से सिंचाई क्षेत्र में शामिल नहीं है। मंत्री ने यह भी बताया कि नहर मरम्मत के लिए 30 लाख रुपये स्वीकृत कर दिए गए हैं और मरम्मत कार्य जून तक पूरे कर लिए जाएंगे। मंत्री द्वारा नहर निर्माण कार्य पूर्ण बताये जाने के बाद जोगी ने आरोप लगाया कि कुछ समय पहले ही करोडों रुपये की लागत से नहर बनी है और इतनी जल्दी टूट फूट भी गई है तो निश्चित ही उस नहर के निर्माण में भारी भ्रष्टाचार किया गया है इसलिए इस नहर के निर्माण में की गई भ्रष्टाचार की जांच की जानी चाहिए क्योंकि पूरा नहर जगह-जगह से क्षतिग्रस्त है। इसके कारण किसानों को सिंचाई के लिए बांध में लबालब भरे हुए पानी का कोई फायदा नहीं मिला और किसानों के सैकड़ों एकड़ में लगे धान के फसल पानी केअभाव में बर्बाद हो गए। इस पर मंत्री रविंद्र चौबे ने सदन में अपने जवाब में नहर निर्माण के लिए जांच का ऐलान करते हुए कहा कि इस पूरे मामले की जांच के लिए वो चीफ इंजीनियर को भेजेंगे और जांच कराएंगे। पूर्व सीएम जोगी ने बांध से सिंचाई का पानी ग्राम सेमरा तक भी पहुंचाने की मांग की जिस पर मंत्री ने ग्राम सेमरा तक पानी पहुंचाने के लिए भी चीफ इंजीनियर से जांच कराकर रिपोर्ट लेने की बात कही और कहा कि यदि सेमरा तक पानी पहुंचने की संभावना होगी तो नहर का विस्तार सेमरा तक किया जाएगा।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117