Covid-19 से लड़ने के लिए PM CARES Fund जारी करेगा 3100 करोड़ | Narendra Modi Govt release 3100 Crore for fight against COVID-19 from PM CARES Fund | nation – News in Hindi


पीएम केयर्स फंड ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं.
पीएम केयर्स फंड (PM CARES Fund) से 2000 करोड़ रुपए वेंटिलेटर खरीदने पर खर्च किए जाएंगे. 1000 करोड़ की राशि प्रवासी मजदूरों पर और 100 करोड़ रुपए वैक्सीन डेवलपमेंट के लिए खर्च किए जाएंगे.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बुधवार को प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि पीएम केयर्स फंड (PM CARES Fund) से कुल 3100 करोड़ रुपए जारी किए जाएंगे. इनमें से 2000 करोड़ रुपए वेंटिलेटर खरीदने पर खर्च किए जाएंगे. एक हजार करोड़ की राशि प्रवासी मजदूर पर खर्च की जाएगी. 100 करोड़ रुपए वैक्सीन डेवलपमेंट के लिए खर्च किए जाएंगे.
पीएमओ ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने की जरूरत है. इसकी खातिर देश में बने 5000 वेंटिलेटर खरीदने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए सरकार पीएम केयर्स फंड से करीब 2000 करोड़ रुपए उपलब्ध कराएगी. ये वेंटिलेटर राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के सरकारी अस्पताल में लगाए जाएंगे, ताकि कोरोना के मरीजों का बेहतर इलाज हो सके.
पीएमओ ने यह भी बताया कि सरकार करीब एक हजार करोड़ रुपए प्रवासी मजदूरों की बेहतरी के लिए खर्च करेगी. इसके लिए केंद्र सरकार पीएम केयर्स फंड से राज्यों को 1000 करोड़ रुपए देगी. राज्यों को यह राशि उनकी आबादी के अनुपात में दी जाएगी.केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस (Coronavirus) और लॉकडाउन (Lockdown) से प्रभावित इकोनॉमी को उबारने के लिए 20 लाख करोड़ रुपए के इकोनॉमिक पैकेज (Economic Package) का ऐलान किया है. भारत में अब तक करीब 75 हजार लोग कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित हो चुकी है. इनमें से 2415 लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें:
टैक्सपेयर्स के लिए खास है मोदी सरकार की ये स्कीम, अब दिसंबर तक मिलेगा इसका लाभ
CM केजरीवाल ने Lockdown 4.0 को लेकर जनता से मांगे थे सुझाव, मिले ऐसे जवाब
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 13, 2020, 9:21 PM IST